Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: मंदसौर पुलिस ने पंजाब से नकली नोट गिरोह का सरगना गिरफ्तार किया 

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश,पुनीत अग्निहोत्री  Published by: , Date: 04/11/2025 10:04:58 am Share:
  • मध्य प्रदेश,पुनीत अग्निहोत्री
  • Published by: ,
  • Date:
  • 04/11/2025 10:04:58 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: मन्‍दसौर पुलिस की सराहनीय कार्यवाही के तहत्  नकली/जाली नोटो  के अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना को पँजाब से गिरफ्तार कर सँपूर्ण नेटवर्क को किया ध्वस्त।

विस्तार

मध्य प्रदेश: मन्‍दसौर पुलिस की सराहनीय कार्यवाही के तहत्  नकली/जाली नोटो  के अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना को पँजाब से गिरफ्तार कर सँपूर्ण नेटवर्क को किया ध्वस्त। अंतर्राज्यीय गिरोह के सनौर जिला पटियाला पँजाब स्थित नकली/जाली नोट छापने के कारखाना को किया ध्वस्त। पुलिस की कार्यवाही मे लाखो रूपये के नकली/जाली नोट एवं नकली/जाली नोट बनाने मे प्रयुक्त सामग्री / उपकरण को किया जप्त। आरोपी गुरजीतसिंह म.प्र., राजस्थान,हरियाणा एवं पँजाब मे भी किया करता था नकली/जाली नोट सप्लाई। प्रकरण मे कुल 18 लाख रूपये का मशरूका किय़ा गया जप्त। निरीक्षक शिवान्शु मालवीय थाना प्रभारी थाना वायडीनगर के मार्गदर्शन में उनि कपिल सोराष्ट्रीय चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा एवं उनि विनय बुन्देला व उनकी टीम द्वारा दिनांक 27.10.2025 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते आरोपीगण निसार हुसैन पटेल, रियाज नियारगर तथा दीपक गर्ग के कब्जे से भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले कुल 76 नकली/जाली नोट 38000/- रूपये मूल्य के जप्त कर थाना वायडीनगर पर सुसंगत धाराओं में प्रकऱण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। मन्दसौर पुलिस द्वारा आरोपियो से पुछताछ करते, आगे की कडियो को जोडते हुये तथा सायबर सेल मंदसौर की तकनिकी सहायता से प्राप्त जानकारी पर कार्यवाही करते आरोपी सन्दीपसिंह बसैती तथा प्रिन्स अहलावद को अंबाला (हरियाणा) से गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगण के कब्जे से कुल 12 नकली/जाली नोट 6000/- रूपये मूल्य के जप्त किये गए थे। पुनः मन्दसौर पुलिस द्वारा आगे की कडियो को जोडते हुये आरोपियो की निशादेही से मन्दसौर पुलिस द्वारा व्यवसायिक कौशल का उपयोग कर नकली/जाली नोटो को बनाये जाने वाले कारखाना के संबंध मे जानकारी एकत्रित की गई तथा छापेमार कार्यवाही कर नकली/जाली नोट छापने के सरगना एवं मुख्य आरोपी गुरजीतसिंह उर्फ गुरिन्दरजितसिंह पिता हंसराजसिंह जाति रविदासी सिख उम्र 36 साल निवासी मोहल्ला कसाबियो वाला सनौर जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर कारखाना पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमे आरोपी के कब्जे से एक जैसे सिरियल नम्बर वाले भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले नकली/जाली नोट 3,66,000/- रूपये तथा नकली/जाली नोट छापने मे आरोपी के घर पर स्थित कारखाने से नकली नोट छापने मे उपयोग की जाने वाली सामग्री कम्प्युटर, कलर प्रिन्टर, नोट पर चिपकाने वाली हरे रंग की चमकीली पन्नी, स्कैल, नोटो को काटने मे उपयोग किये जाने वाला कटर, नोट छापने के सादे कागज आदि सामग्री कुल कीमत 1,00,000/- रूपये जप्त की गई। आरोपी द्वारा लम्बे समय से नकली/जाली नोट छापने का कार्य अपने घर पर स्थित कारखाना पर किया जा रहा था । आरोपी फोटोशॉप के माध्यम से नोटो को स्कैन कर कम्प्युटर से प्रिन्ट निकालकर उस पर हरे रंग की चमकीली पन्नी चिपकाकर उसे कई राज्यो के तस्करो मे खपाता था । आरोपी ने उक्त छापने की प्रक्रिया यु-ट्युब के माध्यम से सिखी है। आरोपी गुरजीतसिंह पूर्व मे नकली नोट छापने मे थाना छपार जिला यमुनानगर हरियाणा एवं थाना सरदारपुरा जिला जोधपूर पश्चिमी राजस्थान मे गिरफ्तार हो चुका है । आरोपी द्वारा नकली/जाली नोटो को और भी अन्य लोगो को बेंचे है जिसके संबंध मे गहन पुछताछ की जा रही है ।