-
☰
मध्य प्रदेश: ब्यौहारी में युवक की हत्या का खुलासा, तीन आरोपियों में से दो पुलिस हिरासत में
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत हनुमान घाटी के जंगल में बीते दिनो मिली लाश के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों की पहचान कर ली है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत हनुमान घाटी के जंगल में बीते दिनो मिली लाश के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों की पहचान कर ली है। इनमे एक आरोपी विपिन सिंह पुलिस अभिरक्षा में है, जबकि दूसरा आरोपी रामभजन वारदात के बाद अपने जबड़े का ऑपरेशन कराने मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती हो गया था। जिसका अब पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार इस हत्या की वारदात को अंजाम देने से दी तीन दिन पूर्व उरस्का किसी से विवाद हुआ था और मारपीट में उसके जबड़े में काफी चोट आई थी। वहाँ तीसरा आरोपी एक ट्रक चालक था, जो घटना के बाद से फरार है, उसकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि 10 अक्टूबर को छोटू उर्फ राजकुमार साहू (22) निवाशी ग्राम बिजही घर से बैंक पैसा जमा करने निकला था, लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी गुमसूदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस को परिजनों ने बताया था कि राजकुमार घर से 14 हजार रुपए लेकर बैंक जमा करने निकला था। दो दिन बाद मिला था शव पुलिस के अनुसार हनुमान घाटी के जंगल में एक युवक का शव जंगल में वन कर्मी को सचिंग के दौरान दिखा,इसके बाद वन कर्मी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान लापता युक्क छोटू उर्फ राजकुमार साहू के रूप में हुई थी। शव अधजली अवस्था में था। साथ ही मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान भी थे। शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए ब्यौहारी के चुंगी नाका के पास के कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें मृतक तीन युवकों के साथ दिखाई दिया। पुलिस ने फिर आगे जहां शव मिला था, वहां मौजूद दुकानों में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। साथ ही मोवाइल लोकेशन से भी मामले का खुलासा करने में सफलता मिली। पूछताछ में पुलिस को आरोपी विपिन ने बताया कि घटना दिनांक को मृतक के साथ
हमने शराच पी थी और वहीं विवाद के बाद उसके सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर उसके पास मौजूद 14 हजार रुपए भी छीन लिये थे। घटना का किसी को पता नहीं चले इसलिए उसके शव को हनुमान घाटी के पास फेकर उसके ऊपर सूखे पत्ते डालकर आग लगा दी थी। पकडे गए आरोपी ने किया खुलासा उक्त घटना में शामिल विपिन सिंहको अब पुलिस ने गिरफ्तार किया तब उसने सात घटना क्रम बताया। उसने बताया कि किसी को शक न हो इसलिए वारदात के बाद आरोपी रामभजन मेडिकल कॉलेज शहडोल में अपने जबड़े का इलाज कराने भर्ती हो गया है। जहां गतदिवस अस्के प्रथडे रेशमीकिया गया। अब मेडियात कॉलेज में पुलिसनिगरानी में उसका इलाज चल रहा है। स्वस्थ्य होने के बाद उसे गिरफ्तार कर आगे विधि अनुरुप कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिमा फसर आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है। तत्कालीन थाना प्रभारी अरुण पाडि ने घटना के बाद से ही सीसीटीवी फुटेज के आधार से ही मामले की शिरोकना बढ़ाई, जिससे वह मामला खुल पाया है। इस कहावाही में उप निरीक्षक मोहन पड़वार के साथ सहायक उप निरीक्षक गया प्रसाद कनौजिया एवं अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया