Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: मेट्रो में फिर पॉलिटिकल ठेका, जनता का पैसा BJP की “ट्रायल” में बर्बाद 

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Nitin Lahore , Date: 07/11/2025 10:25:15 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Nitin Lahore ,
  • Date:
  • 07/11/2025 10:25:15 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: इंदौर की मेट्रो आखिर टेक्निकल प्रोजेक्ट है या पॉलिटिकल प्रेस्टिज।मेट्रो शुरू हुई थी—डिज़ाइन, कंसल्टेंट, सब भाजपा शासन में।

विस्तार

मध्य प्रदेश: इंदौर की मेट्रो आखिर टेक्निकल प्रोजेक्ट है या पॉलिटिकल प्रेस्टिज।मेट्रो शुरू हुई थी—डिज़ाइन, कंसल्टेंट, सब भाजपा शासन में। अब बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय बोल रहे—अंडरग्राउंड लाइन दो। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जैन कासलीवाल का आरोप— डिज़ाइन बदलने में जनता के 900 करोड़ रुपये राख, जब शुरुआत में सब भाजपा के पास कंट्रोल था। तो क्या तब पूरा इंदौर सो रहा था और अब घर-घर दुकानों के बीच अंडरग्राउंड लाइन कैसे डल जाएगी। BRTS—50 हजार पैसेंजर की प्लानिंग चोट 5 लाख लोगों पर नाला टैपिंग—जल्दीबाज़ी में पूरा।  बारिश में शहर “तालाबपुरा” खजराना ब्रिज, डिज़ाइन ऐसी। हर दिन जाम का नि:शुल्क दर्शन। भाजपा की फैंसी-आइडिया पॉलिटिक्स में जनता का टैक्स  कंसल्टेंट और भ्रष्टाचार के दांतों में फंसता जा रहा है।