-
☰
मध्य प्रदेश: 24 घंटे में खुली चोरी की गुत्थी, फरियादी का भतीजा मास्टरमाइंड
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: इंदौर में परदेशीपुरा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: इंदौर में परदेशीपुरा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया। सबसे चौंकाने वाली बात — इस चोरी का मास्टरमाइंड निकला फरियादी का सगा भतीजा। फरियादी जयश्री परिवार के साथ 2 दिन के लिए जलगाँव के सप्तश्रृंगी मंदिर दर्शन पर गई थीं। लौटकर आईं तो घर के पीछे की खिड़की टूटी मिली और अलमारी का लॉकर खुला। करीब 13 लाख के सोने-चांदी के जेवर और 47 हजार रुपये नगद गायब थे। DCP Zone-02 के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने जल्दी-जल्दी CCTV फुटेज खंगाले और सूत्रों से जानकारी जुटाई। शक के आधार पर फरियादी के भतीजे आतिश खोपड़े को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने दो दोस्तों रोहित देवड़ा और कार्तिक प्रजापत के साथ मिलकर चोरी की बात कबूल कर ली। तीनों ने घर के पीछे वाली खिड़की से घुसकर लॉकर तोड़ा और जेवर व कैश चुराया। 47 हजार नगद को आरोपी पहले ही पार्टी में उड़ा चुके थे। लेकिन करीब 13 लाख कीमती जेवर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया