Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: 24 घंटे में खुली चोरी की गुत्थी, फरियादी का भतीजा मास्टरमाइंड

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Nitin Lahore , Date: 01/11/2025 02:27:04 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Nitin Lahore ,
  • Date:
  • 01/11/2025 02:27:04 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: इंदौर में परदेशीपुरा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया।

विस्तार

मध्य प्रदेश: इंदौर में परदेशीपुरा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया। सबसे चौंकाने वाली बात — इस चोरी का मास्टरमाइंड निकला फरियादी का सगा भतीजा। फरियादी जयश्री परिवार के साथ 2 दिन के लिए जलगाँव के सप्तश्रृंगी मंदिर दर्शन पर गई थीं। लौटकर आईं तो घर के पीछे की खिड़की टूटी मिली और अलमारी का लॉकर खुला। करीब 13 लाख के सोने-चांदी के जेवर और 47 हजार रुपये नगद गायब थे। DCP Zone-02 के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने जल्दी-जल्दी CCTV फुटेज खंगाले और सूत्रों से जानकारी जुटाई। शक के आधार पर फरियादी के भतीजे आतिश खोपड़े को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने दो दोस्तों रोहित देवड़ा और कार्तिक प्रजापत के साथ मिलकर चोरी की बात कबूल कर ली। तीनों ने घर के पीछे वाली खिड़की से घुसकर लॉकर तोड़ा और जेवर व कैश चुराया। 47 हजार नगद को आरोपी पहले ही पार्टी में उड़ा चुके थे। लेकिन करीब 13 लाख कीमती जेवर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।