Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स व अल्प्राजोलम की तस्करी करते 02 आरोपी गिरफ्तार

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश,पुनीत अग्निहोत्री  Published by: , Date: 03/11/2025 11:01:54 am Share:
  • मध्य प्रदेश,पुनीत अग्निहोत्री
  • Published by: ,
  • Date:
  • 03/11/2025 11:01:54 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 31-10-25 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति नाका नंबर 10 महू नीमच रोड नीमच हाईवे के पास अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स व अल्प्राजोलम की तस्करी कर किसी व्यक्ति को देने वाला है।

विस्तार

मध्य प्रदेश: घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 31-10-25 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति नाका नंबर 10 महू नीमच रोड नीमच हाईवे के पास अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स व अल्प्राजोलम की तस्करी कर किसी व्यक्ति को देने वाला है। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुये। 01 अशोक पिता गोपाल धनगर जाति गायरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान 02 अनंतलाल पिता कन्हैयालाल  दमामी जाति ढोली उम्र 46 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान व एक अन्य आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 584/2025 धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया है। प्रकरण में आरोपीगणो 01 अशोक पिता गोपाल धनगर जाति गायरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान 02 अनंतलाल पिता कन्हैयालाल  दमामी जाति ढोली उम्र 46 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश जाकर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाना है जो बाद प्रकरण मे फरार अन्य सह आरोपी के संबध मे आरोपी से पूछताछ की जाकर मादक पदार्थ के लाने ले जाने के संबध मे भी पूछताछ की जावेगी।