-
☰
मध्य प्रदेश: इंदौर में अवैध शराब पर दो कार्रवाई, अब सवाल आबकारी विभाग की भूमिका पर
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: इंदौर में अवैध शराब के खिलाफ एक ही दिन में दो जगह कार्रवाई हुई। प
विस्तार
मध्य प्रदेश: इंदौर में अवैध शराब के खिलाफ एक ही दिन में दो जगह कार्रवाई हुई। पलासिया थाने ने बड़ी ग्वालटोली से आरोपी आकाश बोरासी को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार कर धारा 34(2) में केस दर्ज किया। उधर आबकारी विभाग ने घेराबंदी कर एक ऑटो (MP09-RA-8722) से 06 पेटी विदेशी शराब ज़ब्त कर आरोपी दिलीप को पकड़ा। यानी पुलिस और आबकारी — दोनों ने एक्शन लिया। लेकिन अब सवाल जनता का ये जब अवैध शराब की सप्लाई, ट्रांसपोर्ट व नेटवर्क इतना तगड़ा चल रहा था। तो क्या आबकारी विभाग को ये सब आज से पहले नहीं दिख रहा था। क्या ये शुरुआत है या फिर ये भी सिर्फ एक “दिनभर का शो-केस एक्शन” है।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया