Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: इंदौर में अवैध शराब पर दो कार्रवाई, अब सवाल आबकारी विभाग की भूमिका पर

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Nitin Lahore , Date: 06/11/2025 05:47:03 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Nitin Lahore ,
  • Date:
  • 06/11/2025 05:47:03 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: इंदौर में अवैध शराब के खिलाफ एक ही दिन में दो जगह कार्रवाई हुई। प

विस्तार

मध्य प्रदेश: इंदौर में अवैध शराब के खिलाफ एक ही दिन में दो जगह कार्रवाई हुई। पलासिया थाने ने बड़ी ग्वालटोली से आरोपी आकाश बोरासी को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार कर धारा 34(2) में केस दर्ज किया। उधर आबकारी विभाग ने घेराबंदी कर एक ऑटो (MP09-RA-8722) से 06 पेटी विदेशी शराब ज़ब्त कर आरोपी दिलीप को पकड़ा। यानी पुलिस और आबकारी — दोनों ने एक्शन लिया। लेकिन अब सवाल जनता का ये जब अवैध शराब की सप्लाई, ट्रांसपोर्ट व नेटवर्क इतना तगड़ा चल रहा था। तो क्या आबकारी विभाग को ये सब आज से पहले नहीं दिख रहा था। क्या ये शुरुआत है या फिर ये भी सिर्फ एक “दिनभर का शो-केस एक्शन” है।