Contact for Advertisement 9919916171


राजस्थान: आबूरोड पुलिस ने टैक्सी लूट गैंग का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Mukesh Kumar , Date: 07/11/2025 10:09:09 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Mukesh Kumar ,
  • Date:
  • 07/11/2025 10:09:09 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: किराए पर टैक्सी लेने एवं अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के पास से आबूरोड के समीप सियावा गांव से लूटी गई।

विस्तार

राजस्थान: किराए पर टैक्सी लेने एवं अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के पास से आबूरोड के समीप सियावा गांव से लूटी गई। ओरा कार भी जब्त की गई है सार आबूरोड। आबूरोड रीको पुलिस द्वारा एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया गया है, जिसके सदस्य दिन में टैक्सी किराए पर लेते थे। रात में उसे किसी सुनसान जगह पर ले जाकर लूट करते थे। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से आबूरोड के समीप सियावा गांव से लूटी गई ओरा कार भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों से अब तक की पूछताछ में व्यापार में बार-बार नुकसान की वजह से गिरोह बनाकर लूट की वारदात करने की जानकारी सामने आई है। अग्रिम जांच कर ओर जानकारियां जुटाई जा रही है। आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि इस मामले में बाला, पुलिस थाना नोसरा, जिला जालौर निवासी गोविन्दराम पुत्र अचलाराम मीणा एवं देलदरी, पुलिस थाना बागरा, जिला जालौर निवासी रविन्द्रसिंह पुत्र  स्व.दौलतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।