Contact for Advertisement 9919916171


राजस्थान: बालराई गांव में प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प, आंसू गैस से हालात काबू में किये 

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Mukesh Kumar , Date: 08/11/2025 04:08:26 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Mukesh Kumar ,
  • Date:
  • 08/11/2025 04:08:26 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: पाली जिले के रानी तहसील के बालराई गांव में हुई। राष्ट्रीय पशुपालक संघ और डीएनटी (घुमंतु, अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त) संघर्ष समिति के सदस्य महापड़ाव पर बैठे थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया।

विस्तार

राजस्थान: पाली जिले के रानी तहसील के बालराई गांव में हुई। राष्ट्रीय पशुपालक संघ और डीएनटी (घुमंतु, अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त) संघर्ष समिति के सदस्य महापड़ाव पर बैठे थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया। QRT कॉन्स्टेबल पुखराज घायल हो गए, जिन्हें बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। करीब एक घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण रही और ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (NH-162) पर जाम लग गया। पुलिस बल ने हालात काबू में कर लिए हैं, और शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रशासन की प्रतिनिधिमंडल से बातचीत जारी है।