-
☰
राजस्थान: तीन वर्षीय मासूम हुआ लापता, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू थाना क्षेत्र के सेंट मैरी इलाके से एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है।
विस्तार
राजस्थान: राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू थाना क्षेत्र के सेंट मैरी इलाके से एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है। रॉयल पैलेस होटल के पास झोपड़ी में रहने वाले परिवार की यह बच्ची शनिवार शाम अचानक गायब हो गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार, शाम करीब 4:30 बजे बच्ची अन्य बच्चों के साथ झोपड़ी के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक वह नजरों से ओझल हो गई. जब काफी देर तक बच्ची का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही माउंट आबू पुलिस हरकत में आई और रात में ही तलाश अभियान शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी गोमाराम चौधरी और थानाधिकारी प्रदीप डागा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया और बच्ची की तलाश के लिए कई विशेष टीमें गठित कीं। पुलिस और प्रशासन बच्ची की तलाश में लगातार जुटे हुए हैं। जंगलों और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल बच्ची का सुराग नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हर संभावित दिशा में जांच और खोजबीन की जा रही है।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया