Contact for Advertisement 9919916171


राजस्थान: तीन वर्षीय मासूम हुआ लापता, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
 

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manish Kumar , Date: 03/11/2025 04:49:00 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manish Kumar ,
  • Date:
  • 03/11/2025 04:49:00 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू थाना क्षेत्र के सेंट मैरी इलाके से एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है।

विस्तार

राजस्थान: राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू थाना क्षेत्र के सेंट मैरी इलाके से एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है। रॉयल पैलेस होटल के पास झोपड़ी में रहने वाले परिवार की यह बच्ची शनिवार शाम अचानक गायब हो गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार, शाम करीब 4:30 बजे बच्ची अन्य बच्चों के साथ झोपड़ी के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक वह नजरों से ओझल हो गई. जब काफी देर तक बच्ची का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही माउंट आबू पुलिस हरकत में आई और रात में ही तलाश अभियान शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी गोमाराम चौधरी और थानाधिकारी प्रदीप डागा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया और बच्ची की तलाश के लिए कई विशेष टीमें गठित कीं। पुलिस और प्रशासन बच्ची की तलाश में लगातार जुटे हुए हैं। जंगलों और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल बच्ची का सुराग नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हर संभावित दिशा में जांच और खोजबीन की जा रही है।