Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: भालू ने जंगल में महिला पर किया हमला, मौके पर महिला की मौत 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Durgesh Kumar Gupta , Date: 01/11/2025 02:00:21 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Durgesh Kumar Gupta ,
  • Date:
  • 01/11/2025 02:00:21 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आई है, जहां एक भालू ने महिला के ऊपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आई है, जहां एक भालू ने महिला के ऊपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद भालू ने महिला को घसीटकर ले गया और 2 घंटे तक शव के पास खड़ा रहा बाद में स्थानीय लोगों की घंटे मशक्कत के बाद झाड़ियां में महिला का शव बरामद हुआ है। यह पूरा मामला शहडोल के दक्षिण वन मंडल अंतर्गत केशवाही वन परिक्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम निमहा टोला निवासी गुड्डी बाई यादव उम्र 42 वर्ष रोजाना की तरह सुबह अपने मवेशी चराने जंगल की ओर गई थी। इसी दौरान झाड़ियो में छिपे एक जंगली भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान गुड्डी सीखने चिल्लाने लगी तब आसपास मौजूद अन्य लोगों ने उसकी उसकी चीख सुनकर पहुंचे लेकिन तब तक भालू ने महिला को घसीट कर झाड़ियां में ले गया। देर शाम अंधेरा होने तक जब गुड्डी बाई घर नहीं पहुंची तब उसके घर वाले और स्थानीय लोग मशाल जलाकर जंगल में घंटो खोजबीन की तब बड़ी मशक्कत के बाद गुड्डी बाई का शव बरामद हुआ है। इस दौरान भालू महिला के शव के पास ही खड़ा रहा स्थानीय लोगों के भागने के बाद वह वहां से भागा है। जानकारी के बाद मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से महिला का शव जंगल से बाहर निकल गया। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो केशवाही परिक्षेत्र में कुछ समय से जंगली भालुओं का मूवमेंट देखा जा रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं इसके पहले भी जंगली भालुओं के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के ऊपर हमला कर नुकसान पहुंचाया जा चुका है।