-
☰
उत्तर प्रदेश: सीआईए टीम ने 120 लीटर लाहन सहित शराब तस्कर को किया काबू
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
उत्तर प्रदेश: अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ अभियान में सीआईए स्टाफ कालांवाली ने 120 लीटर लाहन सहित एक को किया काबू डबवाली 05 नवम्बर । डबवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों व खुर्दा संचालकों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली ने एक व्यक्ति को 120 लीटर लाहन शराब सहित गिदड़खेड़ा से काबू करने में सफलता हासिल की है । जिसके पास एक सिल्वर देगजा भी पड़ा था । जो मुख्य सिपाही ने साथी कर्मचारियों की सहायता से शक्स को प्लास्टिक ड्रम के पास ही काबू करके ड्रम प्लास्टिक को चेक किया तो ड्रम प्लास्टिक में करीब 50 लीटर लाहन शराब बरामद हुआ और सिल्वर देगजा में 70 लीटर लाहन बरामद हुआ । जो आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए कालांवाली स्टाफ उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान सन्दीप उर्फ सीपा पुत्र हरबंस निवासी गांव गंगा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही संदीप के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए बस अड्डा गांव गिद्दड़ खेड़ा मौजूद थे कि मुख्य सिपाही को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांव गिद्दड़ खेड़ा के खेतों में नाजायज शराब निकालने के लिए लाहन तैयार कर रहा है । जो मुख्य सिपाही ने सूचना के अनुसार बताए स्थान संदीप उर्फ सीपा निवासी गंगा के खेत में पहुंचकर रेड की तो एक व्यक्ति लकड़ियों के पास प्लास्टिक ड्रम में अपना हाथ घुमा रहा था ।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया