-
☰
उत्तर प्रदेश: ललितपुर में संकुल स्तरीय खेलकूंद प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने दिखाया दम
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: ललितपुर ब्लॉक जखौरा अन्तर्गत संकुल केंद्र रोंडा की संकुल स्तरीय खेलकूंद प्रतियोगिता संकुल केंद्र रोंडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में नोडल संकुल शिक्षक राजीव बाजपेई के निर्देशन में आयोजित की गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ललितपुर ब्लॉक जखौरा अन्तर्गत संकुल केंद्र रोंडा की संकुल स्तरीय खेलकूंद प्रतियोगिता संकुल केंद्र रोंडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में नोडल संकुल शिक्षक राजीव बाजपेई के निर्देशन में आयोजित की गई। संकुल केंद्र के परिषदीय प्राथमिक,उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बताते चलें प्रतियोगिता में सौ,दो सौ,चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता,गोला फेंक,लंबी कूद,प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।इस दौरान खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें 200 मीटर बालिका वर्ग दौड प्रतियोगिता में प्रथम गीतांजलि एवं राहिली द्वितीय रहीं।100 मीटर दौड में गीतांजलि प्रथम एवं राहिली द्वितीय स्थान पर रहीं। प्राथमिक स्तर लंबीकूद बालिका वर्ग में रागिनी प्रथम,द्वितीय राधिका रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता में विजय ,मयंक,अनिकेत, ध्रुव संस्कार,दिव्यांश विजयी रहे। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में संजय,सुशील द्वितीय स्थान पर रहे। 200 और 400 मीटर दौड में संजय प्रथम,सुशील द्वितीय स्थान पर रहे।लंबी कूद में प्रथम सोमराजा जबकि ऋषि द्वितीय स्थान पर रहू।उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 100, 200,400 मीटर दौड में कीर्ति प्रथम,दीपिका द्वितीय स्थान पर रही।लंबी कूद में प्रथम मोंटी द्वितीय अनुष्का रहीं।गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सचिन,द्वितीय अंश रहे। ऊंचीकूंद बालक वर्ग में अंश प्रथम स्थान,सचिन द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि गोला फेंक प्रतियोगिता में अनन्या प्रथम,प्रियांशी द्वितीय स्थान पर रहीं।इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए नोडल संकुल शिक्षक राजीव बाजपेयी ने बताया कि जिन बच्चों ने संकुल स्तर पर आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है वह बच्चे ब्लॉक स्तरीय मिनीबाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें।इसी तरह वह प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके ब्लॉक, जनपद,मंडल,प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करें।उन्होंने कहा खेल से हमारा शारीरिक विकास होता हैं। इसलिए खेल प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करके ऊंचाइयों पर पहुंचे।इस दौरान दिवाकर शुक्ला,मनीषा सागर,राजीव बजाज , ममता खरे ,रूकसाना ,नीतू गौतम ,मधुश्री खरे ,रानी जैन ,अरूणा पाठक ,अमिता सिंह,अमन जैन, अशोक श्रीवास ,बबीता रिछारिया,राहुल सेन,सोनम पलेरिया,भरत सिंह ,जाहिद खान,गजराज,अभिलाषा शर्मा,नरेंद्र कुमार वर्मा, महेंद्र पंथ मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया