-
☰
उत्तर प्रदेश: ब्यौहारी बालिका छात्रावास में दूषित भोजन, 15 से ज्यादा छात्राएं बीमार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: ब्यौहारी विकासखंड छात्रावास के ग्राम खड़हुली शासकीय मॉडल स्थित बालिका छात्रावास स्कूल खाने में बाल और कीड़े।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ब्यौहारी विकासखंड छात्रावास के ग्राम खड़हुली शासकीय मॉडल स्थित बालिका छात्रावास स्कूल खाने में बाल और कीड़े। दूषित खाने से 15 से ज्यादा छात्राएं बीमार, शरीर में खुजली की शिकायत, परिजनों ने किया हंगामा। छात्रावास के खाने में बाल और कीड़े। दूषित खाने से 15 से ज्यादा छात्राएं बीमार, शरीर में खुजली की शिकायत, परिजनों ने किया हंगामा। शहडोल जिले के ब्यौहारी विकासखंड के ग्राम खड़हुली स्थित शासकीय मॉडल स्कूल बालिका छात्रावास में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब रात का खाना खाने के कुछ देर बाद ही 15 से ज्यादा छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, छात्राओं ने रात के भोजन में चावल, बरबरी और आलू-गोभी की सब्जी खाई थी। खाना खाने के कुछ समय बाद ही छात्राओं को खुजली, उल्टी और दस्त जैसी परेशानियां शुरू हो गईं। कुछ बच्चियों की हालत गंभीर होती देख आनन-फानन में 15 छात्राओं को सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ का इलाज हॉस्टल परिसर में ही जारी है। खाने में बाल और कीड़े सूत्रों का कहना है कि बच्चों के खाने में बाल और कीड़े पाए गए, जिसे लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन छात्रावास पहुंचे और खाना वितरण व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए ब्यौहारी स्वास्थ्य विभाग की टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सभी छात्राओं की हालत स्थिर है और अस्पताल में उनका इलाज जारी है। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि हॉस्टल में भोजन की गुणवत्ता पर लगातार लापरवाही की जा रही है। बच्चों को परोसे जाने वाले खाने में स्वच्छता का अभाव है और पहले भी कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। 100 शीटर बालिका छात्रावास में हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर निरीक्षण के बावजूद बच्चों के स्वास्थ्य से ऐसा खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। ये भी पढ़ें: शिक्षा के मंदिर में गंदी हरकतः शिक्षक छात्राओं को दिखाता था अश्लील वीडियो, ऐसे खुला मामला, पैरेंट्स पहुंचे थाने खाना खाने के बाद शरीर में खुजली की शिकायत ब्यौहारी क्षेत्र के बीईओ ब्रह्मानंद श्रीवास्तव ने बताया है कि हॉस्टल की छात्रों ने रात का खाना खाने के बाद शरीर में खुजली की शिकायत की थी। 15 गंभीर बच्चियों को ब्यौहारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य बच्चियों का इलाज हॉस्टल में ही किया जा रहा है। बच्चियों को खुजली क्यों हो रही है यह जांच के बाद ही पता लग पाएगा।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया