Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: दरवेशपुर गांव में हरे-भरे सागवान के पेड़ की कटाई,  सिपाही पर मिलीभगत का आरोप

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Indresh Kumar Pandey , Date: 06/11/2025 11:13:43 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Indresh Kumar Pandey ,
  • Date:
  • 06/11/2025 11:13:43 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: थाना कोखराज चौकी प्रभारी और सिपाही की मिलीभगत से  दरवेशपुर गांव (तहसील चायल) में हरा-भरा सागवान का पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है और अभी भी कार्य जारी है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: थाना कोखराज चौकी प्रभारी और सिपाही की मिलीभगत से  दरवेशपुर गांव (तहसील चायल) में हरा-भरा सागवान का पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है और अभी भी कार्य जारी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव में कुछ लोगों द्वारा कीमती सागवान के पेड़ की अवैध कटाई की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि यह कार्य चौकी प्रभारी और हल्का सिपाही की मिलीभगत से हो रहा है, जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय नागरिकों ने इस पूरे मामले की जांच कराने और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ों की अवैध कटाई से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।