Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: सरदार पटेल जयंती पर पर्यावरण बैंक ने 51 दीप प्रज्वलित कर दिया श्रद्धांजलि

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Surya Dev , Date: 01/11/2025 02:15:18 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Surya Dev ,
  • Date:
  • 01/11/2025 02:15:18 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पर्यावरण बैंक टीम सोनभद्र द्वारा चाचा नेहरू पार्क परिसर में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पर्यावरण बैंक टीम सोनभद्र द्वारा चाचा नेहरू पार्क परिसर में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 51 दीप प्रज्वलित कर उनके राष्ट्रनिर्माण के योगदान को नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रांति सिंह, अध्यक्ष पर्यावरण बैंक टीम ने की, जबकि कार्यक्रम प्रभारी बी. एन. सिंह पटेल ने उपस्थित जनों को मिठाई खिलाकर पटेल जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करे और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाए। इस अवसर पर युवा नेता विवेक पटेल, सर्वेश सिंह प्रीतम, सुशील कुमार सिंह, रोहित आर्य, बृजेश श्रीवास्तव (मंडल अध्यक्ष), देवानंद पाठक (ब्लॉक अध्यक्ष) सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।सभी उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल की जयंती पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने व पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का मुख्य संदेश रहा- वृक्ष लगाओ, वृक्ष बचाओ — तभी प्रदूषण मुक्त होगा हमारा देश।