-
☰
उत्तर प्रदेश: रेलवे स्टेशन पर पशुप्रेमी को थप्पड़ मारने वाले जीआरपी चौकी प्रभारी उमेश यादव लाइन हाजिर
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: चार दिन पहले रेलवे स्टेशन परिसर में कहासुनी के बाद पशुप्रेमी प्रखर अग्रवाल को थप्पड़ मारने के आरोपी जीआरपी के चौकी प्रभारी उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: चार दिन पहले रेलवे स्टेशन परिसर में कहासुनी के बाद पशुप्रेमी प्रखर अग्रवाल को थप्पड़ मारने के आरोपी जीआरपी के चौकी प्रभारी उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रखर की शिकायत पर जांच जीआरपी के सीओ ने की थी। श्रीनारायणगंज मोहल्ला निवासी प्रखर अग्ग्रवाल को जीआरपी के चौकी . प्रभारी उमेश यादव को लाइनहाजिर किए जाने की जानकारी ट्विट के जरिये मिली है। इससे पहले जीआरपी के सीओ अनिल वर्मा ने उझानी 'आकर आरोपी चौकी प्रभारी का पक्ष जानने के बाद प्रखर और चश्मदीद निकुंज के बयान दर्ज किए थे।पशुप्रेमी प्रखर ने बताया कि जांच के दौरान ही उन्होंने घटना के समय की वीडियो भी सीओ दिखाई थी। चौकी प्रभारी को एसपी मुरादाबाद ने लाइन हाजिर किया है।बता दें कि चार दिन पहले प्रखर और निकुंज रात में करीब नौ बजे प्लेटफॉर्म टिकट लेकर स्टेशन परिसर में बेंच पर बैठे थे। आरोप है कि उसी दौरान चौकी प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए थप्पड़ मार दिया था। प्रखर ने इसकी शिकायत भी ट्विट कर दी थी। उन्होंने आरोपी चौकी प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की भी मांग की थी। ट्विट पर मौर करें तो जांच अभी जारी है। कार्रवाई और भी सकती है।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया