Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: रेलवे स्टेशन पर पशुप्रेमी को थप्पड़ मारने वाले जीआरपी चौकी प्रभारी उमेश यादव लाइन हाजिर

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Aryendra Mishra , Date: 10/11/2025 04:45:53 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Aryendra Mishra ,
  • Date:
  • 10/11/2025 04:45:53 pm
Share:

संक्षेप

त्तर प्रदेश: चार दिन पहले रेलवे स्टेशन परिसर में कहासुनी के बाद पशुप्रेमी प्रखर अग्रवाल को थप्पड़ मारने के आरोपी जीआरपी के चौकी प्रभारी उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

विस्तार

त्तर प्रदेश: चार दिन पहले रेलवे स्टेशन परिसर में कहासुनी के बाद पशुप्रेमी प्रखर अग्रवाल को थप्पड़ मारने के आरोपी जीआरपी के चौकी प्रभारी उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रखर की शिकायत पर जांच जीआरपी के सीओ ने की थी। श्रीनारायणगंज मोहल्ला निवासी प्रखर अग्ग्रवाल को जीआरपी के चौकी . प्रभारी उमेश यादव को लाइनहाजिर किए जाने की जानकारी ट्विट के जरिये मिली है। इससे पहले जीआरपी के सीओ अनिल वर्मा ने उझानी 'आकर आरोपी चौकी प्रभारी का पक्ष जानने के बाद प्रखर और चश्मदीद निकुंज के बयान दर्ज किए थे।पशुप्रेमी प्रखर ने बताया कि जांच के दौरान ही उन्होंने घटना के समय की वीडियो भी सीओ दिखाई थी। चौकी प्रभारी को एसपी मुरादाबाद ने लाइन हाजिर किया है।बता दें कि चार दिन पहले प्रखर और निकुंज रात में करीब नौ बजे प्लेटफॉर्म टिकट लेकर स्टेशन परिसर में बेंच पर बैठे थे। आरोप है कि उसी दौरान चौकी प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए थप्पड़ मार दिया था। प्रखर ने इसकी शिकायत भी ट्विट कर दी थी। उन्होंने आरोपी चौकी प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की भी मांग की थी। ट्विट पर मौर करें तो जांच अभी जारी है। कार्रवाई और भी सकती है।