-
☰
उत्तर प्रदेश: कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका का ऐशोआराम उजागर, रंगदारी के आरोप से मचा हड़कंप
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: ज्ञानेंद्र ढाका जेल में जी रहा था ऐसो आराम कि जिंदगी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ज्ञानेंद्र ढाका जेल में जी रहा था ऐसो आराम कि जिंदगी। बागपत के स्कूल प्रबंधक से 20 लाख रुपया की मांगी गई थी। रंगदारी और पुत्र कि हत्या करने कि धमकी देने के लगाए गए थे। ज्ञानेंद्र ढाका पर आरोप। वहीं कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका ने एक कैदी पर जेल किया था। नुकीली वस्तु से हमला। हमला होने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद ज्ञानेंद्र के खिलाफ दी गई थी। जेल प्रशासनिक अधिकारी के और कैदी के द्वारा एफ आई आर, जिसके बाद जिलाधिकारी ललितपुर और पुलिस अधीक्षक ललितपुर ने किया जेल का दौरा। मोबाइल फोन के संबंध में कि गई ज्ञानेंद्र ढाका से पूछताछ।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया