-
☰
उत्तर प्रदेश: करहल में ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग, 8 लाख का सामान जलकर राख
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिले के करहल थाना क्षेत्र में बीती रात बुझिया नहर पुल पर स्थित एक ऑटो पार्ट की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया, जिससे दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है। यह दुकान करहल के गांव खजुरिया निवासी चंद्रशेखर की है, जो नहर कोठी, बुझिया नहर पुल पर मशीनरी स्टोर एण्ड स्पेयर पार्ट्स एवं सर्विश सेंटर के नाम से संचालित होती है। रोजाना की तरह, चंद्रशेखर अपनी दुकान को सोमवार शाम को बंद करके घर गए थे। रात के समय, अज्ञात कारणों से उनकी दुकान में अचानक आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि उसकी ऊंची लपटें देखकर आस-पास के लोग घबराकर जाग गए।आग की लपटें देखकर पड़ोसी और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल दुकानदार को घटना की सूचना दी। दुकानदार के पहुंचने पर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे हालांकि, जब तक लोग आग को पूरी तरह से बुझा पाते, तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। वही दुकान स्वामी चंद्रशेखर ने बताया कि इस भीषण आगजनी के कारण उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। उनके मुताबिक, आग लगने से उनकी दुकान में रखा करीब 8 लाख रुपये की कीमत का मशीनरी, स्पेयर पार्ट्स और अन्य कीमती सामान जल कर राख हो पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया