Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: देवबंद में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या, दो वांछित आरोपी थाने में आत्मसमर्पण

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Rakesh Kumar Sharma , Date: 06/11/2025 11:02:14 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Rakesh Kumar Sharma ,
  • Date:
  • 06/11/2025 11:02:14 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: केथाना देवबन्द पर पंजीकृत हत्या के मुकदमें में 02 वांछित अभियुक्तो ने पुलिस के दबाव में थाने पर किया आत्मसमर्पण।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: केथाना देवबन्द पर पंजीकृत हत्या के मुकदमें में 02 वांछित अभियुक्तो ने पुलिस के दबाव में थाने पर किया आत्मसमर्पण। थाना देवबंद पुलिस की सतत दबिश व प्रभावी कार्यवाही से खुला हत्या का राज। दिनांक 22.10.2025 को थाना देवबंद क्षेत्र के ग्राम दूधली निवासी श्री घसीटू सिंह पुत्र स्व0 ईशकलाल द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम दूधली के नाले में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है । उक्त सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रसारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में वादी श्री नरेश पुत्र सोहनवीर निवासी ग्राम संधावली थाना मंसूरपुर, जनपद मुजफ्फरनगर ने थाना देवबंद पर प्रार्थना पत्र देकर अपने पुत्र अभिषेक (उम्र लगभग 25 वर्ष) की हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर थाना देवबंद पर मु0अ0सं0 933/2025 धारा 103(1)/238(ख)/61(2)क बी.एन.एस. के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें नामजद अभियुक्त। पिंकेश उर्फ काला पुत्र फूल सिंह एवं 2. श्रीमती काजल पत्नी पिंकेश, निवासी ग्राम मिरगपुर थाना देवबंद को नामित किया गया। विवेचना के दौरान तीसरा अभियुक्त सत्यम पुत्र आजाद निवासी मोहल्ला शेरनगर थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर प्रकाश में आया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबंद को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। सहारनपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से भयभीत होकर आज दिनांक 04.11.2025 को वांछित अभियुक्तगण। पिंकेश उर्फ काला पुत्र फूल सिंह एवं सत्यम पुत्र आजाद ने स्वयं थाना देवबंद पर उपस्थित होकर आत्मसमर्पण कर दिया। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्त पिंकेश उर्फ काला ने बताया कि मृतक अभिषेक का उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग था और दोनों के भाग जाने की योजना थी। इस कारण आक्रोशवश अभियुक्त ने अपने साले सत्यम के साथ मिलकर अभिषेक की हत्या की योजना बनाई। दिनांक 21.10.2025 को अभियुक्तों ने अभिषेक को शराब व गांजा पिलाकर नशे में धुत कर दिया और ग्राम दूधली पुल के पास रात करीब 10:30 बजे उसे नाले में धक्का देकर मार डाला । पुष्टि के बाद अभियुक्तों ने मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ कर रास्ते में फेंक दिया था।