Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: सहारनपुर यातायात माह नवम्बर-2025 का सहारनपुर में भव्य शुभारंभ

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ghansyam Das , Date: 04/11/2025 10:27:33 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ghansyam Das ,
  • Date:
  • 04/11/2025 10:27:33 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, अभिषेक सिंह ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर यातायात माह नवम्बर-2025 का औपचारिक शुभारंभ किया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, अभिषेक सिंह ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर यातायात माह नवम्बर-2025 का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर, रिजर्व पुलिस लाइन से एक भव्य यातायात जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें पुलिस, एन सी सी, ए आर टी ओ और परिवहन विभाग सहित कईं शासकीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। इस पूरे माह के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लक्ष्य से रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। डी आई जी ने सभी नागरिकों से हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे में ड्राइविंग न करने और गति सीमा का पालन करने की अपील की। पूरे माह विद्यालयों और विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता गोष्ठियाँ, रैलियाँ और प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी।