-
☰
उत्तर प्रदेश: मनिहारान में धूमधाम से मनाया सतगुरु नानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: विश्व विख्यात सतगुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर,गुरुद्वारा साहिब पंजाबी सभा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर कीर्तन का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: विश्व विख्यात सतगुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर,गुरुद्वारा साहिब पंजाबी सभा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर कीर्तन का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। दोपहर में 12 बजे गुरु के लंगर का आयोजन हुआ और गुरुद्वारा साहिब के मुख्य द्वार पर प्रातःकाल से सांयकाल तक प्रसाद वितरण का कार्य सराहनीय रहा। जिसमें अनोखी व सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया और बैण्ड बाजे, डीजे व ढोल मंजीरों के साथ नगर कीर्तन का शुभारंभ खुराना काॅम्प्लेक्स से हुआ जहां पर सभा के प्रधान सरदार मनजिंदर सिंह व कोषाध्यक्ष मदन बाठला जी ने श्रद्धापूर्वक उपस्थित हुए पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पंवार और चैयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान आदि का सरोपा पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात नगर कीर्तन में सजी हुई अनोखी व सुंदर झांकियों के साथ नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ। नगर कीर्तन के दौरान गुरु बाणियों व भजनों की गुंजार से नगर भक्तिमय माहौल में सराबोर रहा। सतगुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व नगर कीर्तन में नगरीय व क्षेत्रीय हजारों श्रद्धालुओं ने धर्म व प्रेम की शिक्षा का लाभ अर्जित किया,कीर्तन द्वारा बाणियों में वर्णित हुआ कि सतगुरु नानक देव जी ने संसार को सुख,समृद्धी,शांति एंव समानता का संदेश दिया,उन्होंने अपने जीवन व संस्कारों में जाति पाँति,ऊंच-नीच जैसे शब्दों का प्रयोग नही किया,उन्होंने काम,क्रोध, लोभ, मोह, और अहंकार को वश करके अपनी पवित्र वाणी में तूं ही तूं शब्द का उच्चारण कर जगत कल्याण के निमित्त संदेश दिये,इक तू ही सच्चा है,इक तेरा नाम सच्चा है के शब्द को सुनकर सभी ने श्रद्धापूर्वक कहा वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह। ऐसी सच्ची मनमोहक वाणियों की ध्वनि के साथ सतगुरु नानक देव जी की शोभायात्रा निकाली गई, जगह जगह पर श्रद्धालु नागरिकों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर सम्मानित कीर्तन में सम्मिलित व अन्य लोगों को श्रद्धापूर्वक प्रसाद वितरित किया,नगर कीर्तन में गुरुग्रंथ साहिब जी की पवित्र सुंदर झांकी व अन्य मनमोहक झांकियां हर मन को सुकून और भक्ति भावना का संदेश दे रही थी। यमुनानगर से आई श्री गुरु गोविंद सिंह साहिब रणजीत गतका अखाड़ा की टीम के बहादुर सिखों ने नगर भ्रमण के दौरान अपने अजीबो-गरीब करतब दिखाकर लोगों की भारी भीड़ का मन मोहा , और सतगुरु नानक देव जी की जय जयकार कराई। सतगुरु नानक देव जी की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों दिल्ली रोड, हाथी गेट, मैन बाजार, पुरानी पुलिस चौंक, पुराना पंजाब नेशनल, शिव मंदिर, स्टेट बैंक, पंसारी बाजार से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पंजाबी सभा परिसर में सम्पन्न हुई। इस शुभ अवसर पर सभा के प्रधान सरदार मनजिंदर सिंह जी, कोषाध्यक्ष मदन बाठला जी,सरदार पलविंदर सिंह जी,गुलशन खरबंदा जी,टिंकू बाठला जी,सुरेश छाबड़ा जी,गुरविंदर सिंह जी,कुलविंदर सिंह जी,शिवम खरबंदा जी, सरदार राज्जा नरुला जी,लक्ष्य खरबंदा जी,अनमोल गुलाठी जी,अनमोल चावला जी,राजीव बाठला जी,बाबू खरबंदा जी,सरदार माना सिंह जी,सरदार प्रदीप सिंह जी,अंकुश छाबड़ा जी,गौरव चुग जी,रविंद्र खरबंदा जी आदि उपस्थित बहुसंख्यक महिलाओं व पुरुषों ने नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाकर धर्म लाभ प्राप्त किया।
मध्य प्रदेश: फेक आइडेंटिटी बनाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार सिगरेट से ब्लैकमेल का आरोप
उत्तर प्रदेश: केसर प्लांट की गतिविधियों से ग्रामीणों की जिंदगी हुई दूभर
उत्तर प्रदेश: माडा पुलिस ने जब्त किया 12 किलो का गांजा का हरा पेड़
गुजरात: बेंगलुरु जेल से नया वीडियो वायरल, कैदी नाचते-गाते और पार्टी करते दिखे
हरियाणा: महिला थाना ने स्कूल में छात्राओं को महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया