Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: तिलौली ग्राम पंचायत में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Indresh Kumar Pandey , Date: 03/11/2025 10:30:00 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Indresh Kumar Pandey ,
  • Date:
  • 03/11/2025 10:30:00 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: तिलौली ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन प्रांगण में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चल रही श्रीराम कथा का आयोजन भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हो रहा है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: तिलौली ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन प्रांगण में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चल रही श्रीराम कथा का आयोजन भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हो रहा है। कथा का वाचन पूज्य श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज जी के श्रीमुख से हो रहा है, जिनके वचनों से श्रद्धालु श्रीरामचरितमानस के दिव्य प्रसंगों में डूबे हुए हैं। कथा के चतुर्थ दिवस पर भगवान श्रीराम जन्म प्रसंग का भावविभोर कर देने वाला वर्णन हुआ। इस अवसर पर पूज्य महाराज जी ने कहा — “जब-जब धर्म की हानि होती है और अधर्म की वृद्धि होती है, तब-तब भगवान स्वयं अवतार लेकर धर्म की पुनः स्थापना करते हैं।” इसके उपरांत महाराज जी ने भक्तों के समक्ष श्रीराम जन्म दोहा का वाचन किया — “जन्मु भए हरषि अयोध्यावा, भए सब सादर जन मन भाववा। महाराज जी ने दोहा-चौपाइयों के माध्यम से श्रीराम जन्म की दिव्यता का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि जीवन का प्रत्येक क्षण धर्म, मर्यादा और करुणा के मार्ग पर चलने में ही सार्थक होता है। कथा स्थल पर “जय श्रीराम” के जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस पावन अवसर पर ई. प्रकाश पाण्डेय, संस्थापक – तेजस्वी संगठन न्यास भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मकता और सांस्कृतिक चेतना का संचार करते हैं। कथा आयोजन में मुक्तेश्वर पांडेय सहयोगी महाराज जी, पूर्व विधायक तीर्थराज, दिलीप चौबे, सुरेंद्र मौर्या (विधायक प्रतिनिधि), आनंद पटेल (प्रधान प्रतिनिधि), रमेश सिंह, मिंटू सिंह, भंवर सिंह, राजू पटेल, और कुसी पटेल सहित क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।कथा समिति के अनुसार आगामी दिनों में भजन संध्या, सत्संग और 5 नवंबर को कथा समापन के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।