Contact for Advertisement 9919916171


छत्तीसगढ़: एसएसपी व एसईसीएल जीएम ने साइबर जागरुकता मैराथन दौड़ को दिखाई हरी झंडी 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

छत्तीसगढ़  Published by: Prabhesh Mishra , Date: 01/09/2025 11:13:54 am Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Prabhesh Mishra ,
  • Date:
  • 01/09/2025 11:13:54 am
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: साइबर अपराध से बचने का मजबूत तरीका है खुद सावधान रहना और किसी भी व्यक्ति को अपना पासवर्ड साझा नहीं करना और किसी लिंक पर अंधाधुंध क्लिक नहीं करना।

विस्तार

छत्तीसगढ़: साइबर अपराध से बचने का मजबूत तरीका है खुद सावधान रहना और किसी भी व्यक्ति को अपना पासवर्ड साझा नहीं करना और किसी लिंक पर अंधाधुंध क्लिक नहीं करना। अब तक के साइबर अपराध प्वाइंट में आ रही साइबर अपराध की रिपोर्ट में अधिकांश सुरक्षा खामियों के कारण ही डिजिटल वातावरण में समस्यायें और सतर्कता अपनाने का आभाव सामने आया है। इसी कड़ी में रविवार की सुबह लगभग 1930 रनर ने शहर के रामानुजगंज रोड स्थित डीपीएस स्कूल परिसर से मैराथन दौड़ में भाग लिया। साइबर जागरूकता मैराथन का शुभारंभ कलेक्टर कुंदन कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर एसईसीएल के जीएम मुकेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मैराथन दौड़ में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर के विभन्न खेल संघ, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, एसईसीएल एवं एनएसएस के स्वयं सेवकों ने भी भाग लिया। साइबर जागरूकता मैराथन में कलेक्टर कुंदन कुमार सिंह के साथ उनकी टीम के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इंटरनेट पर हमारी छोटी-सी गलती भी हमारे लिए बड़ी परेशानी का सबब बन जाती है। इसलिए हमें चाहिए कि हम किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें, जो भी लिंक पर हम क्लिक करने जा रहे हैं, वह सुरक्षित है भी या नहीं। हमें अपनी निजी जानकारी किसी को भी साझा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घर में बच्चों को हमेशा साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते रहें। इसी प्रकार एसएसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के साथ दोस्त की तरह व्यवहार करें और उन्हें इंटरनेट व मोबाइल के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे में बताएं।मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों के उत्साह को देख लोगों का मन गदगद रहा। इस अवसर पर कलेक्टर एस. कुंदन कुमार ने उपस्थित नागरिकों को साइबर अपराध से बचाव के संबंध में शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने स्तर पर स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नागरिक किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी साझा न करें और न ही किसी अंजान लिंक पर क्लिक करें। मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम आलोकराज राजवाड़े, द्वितीय नीरज राजवाड़े, तृतीय शिवम राजवाड़े, महिला वर्ग में प्रथम एचएसबीएम, द्वितीय मंजू, तृतीय अनीता राजवाड़े रही। इसी क्रम में प्रथम प्रतिभागी को 5100 रुपये, द्वितीय को 3100, तृतीय को 1100 रुपये नगद, मेडल, ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार छात्र वर्ग में प्रथम रामानुज, द्वितीय टीकम राजवाड़े, तृतीय सुरेन्द्र को मेडल, मोमेंटो, ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले धावकों को कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं जीवन में खेलों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि नियमित व्यायाम, योग और खेल जीवन को स्वस्थ और निरोगी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचाव के लिए हमें हमेशा सतर्क रहना होगा।