-
☰
बिहार: पांच साल की उम्मे कुलसूम ने रोजा रखकर पेश की मिसाल
- Photo by :
संक्षेप
बिहार: मुस्लिम भाइयों का रमज़ान महीना शुरू हो गया है। जहां रमज़ान का पहला रोजा रविवार को रखा गया। तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के उपमुखिया सेमरा टोला निवासी मुजफ्फर आलम अंसारी की 5 वर्षीय पुत्री उम्मे कुलसूम ने रमज़ान का पहला रोजा रखकर मिसाल पेश की है। लगभग 13 घंटे का रोजा चल रहा है।
विस्तार
बिहार: मुस्लिम भाइयों का रमज़ान महीना शुरू हो गया है। जहां रमज़ान का पहला रोजा रविवार को रखा गया। तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के उपमुखिया सेमरा टोला निवासी मुजफ्फर आलम अंसारी की 5 वर्षीय पुत्री उम्मे कुलसूम ने रमज़ान का पहला रोजा रखकर मिसाल पेश की है। लगभग 13 घंटे का रोजा चल रहा है। अहले सुबह में सूर्योदय से पहले और शाम सूर्यास्त होने तक बिना कुछ खाए-पिए रोजा रखा जाता है। यहां तक कि एक घूंट पानी भी पीना मना है। ऐसे में इतनी छोटी-सी बच्ची ने सुबह से शाम तक लगभग 13 घंटे तक बिना कुछ खाए भूखे रहकर रोजा रखा है, जो काबिल-ए-तारीफ है। इसे लेकर इसके विद्यालय के साथी नाज आफिया, मंतशा मंसूर, मलाइका मंसूर, रूकैया, सुरैया, सुमैया खातून, इब्राहिम अंसारी, माज़ अहमद आदि ने रोजे की मुबारकबाद दी है।
राजस्थान: एक शाम श्री बाण माता जी के नाम कार्यक्रम में भक्ति रस में डूबे दिखे श्रद्धालु
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, भक्तों ने बाबा के दर्शन के साथ शुरू की चारधाम यात्रा
उत्तराखंड: हरिद्वार में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हुआ चारों धाम की यात्रा का शुभारंभ
हरियाणा: कालांवाली में अर्धरात्रि जागरण का हुआ आयोजन, जमकर झूमे श्रद्धालु
हरियाणा: कालावाली के प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाएगी नवरात्री