Contact for Advertisement 9919916171


महाराष्ट्र: श्री महादेव सेवा समिति देवासी समाज में महा​​शिवरात्रि महोत्सव की हो रही जोरदार तैयारियां  

- Photo by :

महाराष्ट्र  Published by: Manaram Gomaji Devasi , Date: 18/02/2025 12:00:13 pm Share:
  • महाराष्ट्र
  • Published by: Manaram Gomaji Devasi ,
  • Date:
  • 18/02/2025 12:00:13 pm
Share:

संक्षेप

महाराष्ट्र: महादेव सेवा समिति देवासी समाज मुंबई की ओर से महा​​शिवरात्रि महोत्सव देवासी समाज वाड़ी में धूमधाम से मनाया जाएगा।  

विस्तार

महाराष्ट्र: महादेव सेवा समिति देवासी समाज मुंबई की ओर से महा​​शिवरात्रि महोत्सव देवासी समाज वाड़ी में धूमधाम से मनाया जाएगा।  

नून मठ के महंत श्री श्री 1008 रामपुरी जी महाराज के सानिध्य में प्रस्तावित कार्यक्रम गुरुवार 26/02/25 को सवेरे 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम में भजन गायक सरिता खारवाल एंड पार्टी की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन भी रखा गया है। पूरे दिन चलने वाले इस भव्य आयोजन के दौरान कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के ​70 प्रतिशत से अ​धिक अंक अर्जित करने वाले समाज के प्रतिभावान विद्या​र्थियों को पारितो​षिक भी प्रदान किए जाएंगे।  

आयोजन को लेकर समाजबंधुओं में अपार उत्साह है। सभी से निवेदन है कि हजारों की संख्या में समाज बन्धु भाग लें।