Contact for Advertisement 9919916171


राजस्थान: एक शाम श्री बाण माता जी के नाम कार्यक्रम में भक्ति रस में डूबे दिखे श्रद्धालु

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Ankit Kumar Suthar , Date: 04/06/2025 01:55:59 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Ankit Kumar Suthar ,
  • Date:
  • 04/06/2025 01:55:59 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: मगरीवाडा में आयोजित "एक शाम श्री बाण माता जी के नाम एवं रास गरबा" कार्यक्रम में भक्ति, संगीत और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। इस आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन और रास-गरबा गायक हितेश भीलेचा एवं उनकी पार्टी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

विस्तार

राजस्थान: मगरीवाडा में आयोजित "एक शाम श्री बाण माता जी के नाम एवं रास गरबा" कार्यक्रम में भक्ति, संगीत और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। इस आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन और रास-गरबा गायक हितेश भीलेचा एवं उनकी पार्टी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य आयोजन के आयोजक महेंद्र कुमार पुत्र स्व. सांकलारामजी रावल (गांव जीरावल वाले) रहे, जिनके प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माँ बाण माता जी के भजनों का आनंद लिया भक्ति भाव से ओतप्रोत इस संध्या में वातावरण "जय बाण माता" के जयघोषों से गूंज उठा। गाँववासियों सहित आसपास के क्षेत्रों से भी भक्तजन बड़ी संख्या में पहुँचे और माता जी की कृपा का अनुभव किया।