-
☰
राजस्थान: एक शाम श्री बाण माता जी के नाम कार्यक्रम में भक्ति रस में डूबे दिखे श्रद्धालु
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: मगरीवाडा में आयोजित "एक शाम श्री बाण माता जी के नाम एवं रास गरबा" कार्यक्रम में भक्ति, संगीत और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। इस आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन और रास-गरबा गायक हितेश भीलेचा एवं उनकी पार्टी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विस्तार
राजस्थान: मगरीवाडा में आयोजित "एक शाम श्री बाण माता जी के नाम एवं रास गरबा" कार्यक्रम में भक्ति, संगीत और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। इस आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन और रास-गरबा गायक हितेश भीलेचा एवं उनकी पार्टी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य आयोजन के आयोजक महेंद्र कुमार पुत्र स्व. सांकलारामजी रावल (गांव जीरावल वाले) रहे, जिनके प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माँ बाण माता जी के भजनों का आनंद लिया भक्ति भाव से ओतप्रोत इस संध्या में वातावरण "जय बाण माता" के जयघोषों से गूंज उठा। गाँववासियों सहित आसपास के क्षेत्रों से भी भक्तजन बड़ी संख्या में पहुँचे और माता जी की कृपा का अनुभव किया।
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, भक्तों ने बाबा के दर्शन के साथ शुरू की चारधाम यात्रा
उत्तराखंड: हरिद्वार में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हुआ चारों धाम की यात्रा का शुभारंभ
हरियाणा: कालांवाली में अर्धरात्रि जागरण का हुआ आयोजन, जमकर झूमे श्रद्धालु
हरियाणा: कालावाली के प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाएगी नवरात्री