Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: कालावाली के प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाएगी  नवरात्री 

- Photo by :

हरियाणा  Published by: Mahipal Singh , Date: 27/03/2025 11:05:34 am Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Mahipal Singh ,
  • Date:
  • 27/03/2025 11:05:34 am
Share:

संक्षेप

हरियाणा: कालावाली दादू रोड पर स्थित श्री प्राचीन दुर्गा मंदिर में हर बार की तरह इस बार भी बड़ी ही श्रद्धा से माता जी के नवरात्रों का आयोजन किया जाएगा! यह सारा कार्य दुर्गा मंदिर के प्रधान नरेश सिंगला (शशि) की देखरेख में किया गया है।

विस्तार

हरियाणा: कालावाली दादू रोड पर स्थित श्री प्राचीन दुर्गा मंदिर में हर बार की तरह इस बार भी बड़ी ही श्रद्धा से माता जी के नवरात्रों का आयोजन किया जाएगा! यह सारा कार्य दुर्गा मंदिर के प्रधान नरेश सिंगला (शशि) की देखरेख में किया गया है। पहले कन्या पूजन और फिर भंडारे का शुभारंभ किया जाएगा! इस शुभ अवसर पर मंदिर के सेक्रेटरी विक्की बंसल, कैशियर पवन बागड़ी, और मंदिर के मीडिया प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि कृष्ण कुमार पक्के वाले अपनी मधुर आवाज से माता जी का गुणगान करेंगे और मंच का संचालन संभालेंगे। 

इन नवरात्रों की शुरुआत 30 मार्च से लेकर 6 अप्रैल 2025 तक ही है। दुर्गा मंदिर को बड़ी ही सुंदर तरीके से सजाया गया है। कई तरह की विद्युत लड़ियां भी लगाई गई हैं। जिन भक्तों ने व्रत रखा होगा, उनके लिए अलग से प्रसाद की व्यवस्था की गई है। शिवजी भोले का कई तरह के फूलों से सिंगार देखने को मिलेगा। यह सभी तैयारियां बड़े जोरों से चल रही हैं। श्री प्राचीन दुर्गा मंदिर के समस्त मेंबर नरेश सिंगला (शशि), सेक्रेटरी विक्की बंसल, कैशियर पवन बागड़ी, मीडिया प्रभारी राजवीर सिंह, रिंकू गर्ग, सोनू गर्ग, चिंटू बंसल, संदीप सोनी, मनीष गोयल, और युवा मंच के अध्यक्ष चरण दास चन्नी आदि मौजूद थे।