Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: कालांवाली में अर्धरात्रि जागरण का हुआ आयोजन, जमकर झूमे श्रद्धालु  

- Photo by :

हरियाणा  Published by: Mahipal Singh , Date: 10/04/2025 10:34:52 am Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Mahipal Singh ,
  • Date:
  • 10/04/2025 10:34:52 am
Share:

संक्षेप

हरियाणा: शहर के दादू रोड पर स्थित गली ज्ञानी टेंट वाली में अर्धरात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जय मां चिंतपूर्णी संकीर्तन मंडल कालांवाली व समस्त गलीवासियों के सहयोग से करवाए गए अर्धरात्रि जागरण में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

विस्तार

हरियाणा: शहर के दादू रोड पर स्थित गली ज्ञानी टेंट वाली में अर्धरात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जय मां चिंतपूर्णी संकीर्तन मंडल कालांवाली व समस्त गलीवासियों के सहयोग से करवाए गए अर्धरात्रि जागरण में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

अर्धरात्रि जागरण का शुभारंभ पंडित बंटी शर्मा व पंडित मनु शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाई। इसके तत्पश्चात महिला मंडल की प्रधान प्रीति कालड़ा, मंजु धुडिया, रेणु गोयल, कंचन रानी, कमलेश रानी, उमासना मोंगा, रजनी अरोड़ा, किरणा रानी व समस्त गलीवासियों ने विधिवत रूप से मां के समक्ष आरती की।  
कार्यक्रम में जय मां चिंतपूर्णी संकीर्तन मंडल के प्रधान नंदन जैन, सचिव जसवीर सिंह, डायरेक्टर तरसेम बांसल, आर के मजीठिया और आजाद म्यूजिकल ग्रुप कालांवाली ने सुंदर-सुंदर भजन गाकर मां का गुणगान किया। इस दौरान उन्होंने चिंतापूर्णी चिंता साड़ी हरी जांदी है गुड्डी साड़ी अंबरां ते चढ़ी जांदी है, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा आदि भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। 

कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल की प्रधान प्रीति कालड़ा को जय मां चिंतपूर्णी संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने विशेष रूप से सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर एडवोकेट जोली धुडिया, मोहित मोंगा, मनीष अरोड़ा, नवीन अरोड़ा, लक्ष्मण दास, लविश कुमार, रिशु सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।