-
☰
उत्तराखंड: हरिद्वार में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हुआ चारों धाम की यात्रा का शुभारंभ
- Photo by :
संक्षेप
उत्तराखंड: हरिद्वार में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चारों धाम की यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल 2025 को त्रिमूर्ति होटल के स्टाफ द्वारा तथा हरिद्वार की ऑटो रिक्शा संगठन, टैक्सी एसोसिएशन, टेंपो ट्रेवल्स तथा बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पार्किंग से किया जाएगा।
विस्तार
उत्तराखंड: हरिद्वार में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चारों धाम की यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल 2025 को त्रिमूर्ति होटल के स्टाफ द्वारा तथा हरिद्वार की ऑटो रिक्शा संगठन, टैक्सी एसोसिएशन, टेंपो ट्रेवल्स तथा बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पार्किंग से किया जाएगा। 30 अप्रैल 2025 को ट्रेवल्स की बस में चार धाम पर जाने वाले यात्रियों को बैठाकर शहर के माननीय व्यक्ति तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद स्वामी, भाजपा जिला अध्यक्ष, नगर निगम महापौर, ऋषिकेश के आरटीओ अधिकारी एवं भाजपा के स्थानीय नेता कार्यकर्ताओं ने यात्रा पर जाने वाली पहली बस के लिए यात्रियों को माला अर्पण कर बस का पूजन किया। भाजपा के सभी अधिकारी और नेताओं ने मिलकर हरी झंडी दिखाई। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रेया किशोर आनंद स्वामी ने हरिद्वार नगरवासियों और व्यापारियों को समझाते हुए कहा कि कई सालों से चारों धाम की यात्रा का शुभारंभ ऋषिकेश द्वारा किया जा रहा था, लेकिन इस बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से यात्रा के बारे में आग्रह करते हुए हरिद्वार से चारों धाम यात्रा का शुभारंभ होना चाहिए। इस पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत सचिवालय में आदेश देकर हरिद्वार के जनता तथा व्यापारियों के लिए एक खुशखबरी का आगाज कराया। हरिद्वार के व्यापारी तथा स्थानीय जनता ने इस निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यतीश्वरानंद ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए हमारे स्थानीय व्यापारी तथा यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि हरिद्वार में चारों धाम यात्रा के लिए आने वाले यात्री हमारे लिए पूजनीय हैं। मुख्य अतिथि के रूप में हमें उनका आदर-सत्कार करना चाहिए। मां गंगा उत्तराखंड का यह नारा है, अतिथि देवो भव। इसीलिए सभी को गंगा की सुरक्षा तथा बाहर से आए अतिथियों का सम्मान करना चाहिए। उनकी आने वाली मुख्य बढ़ाओं को दूर करने में स्थानीय व्यापारी तथा हमारे भाजपा के राजनेताओं का कर्तव्य बनता है कि अगर यात्री हरिद्वार के अंदर आकर हम लोगों के प्रांत में किसी भी प्रकार की कोई बुराई करते हैं, तो इसमें उत्तराखंड के सभी स्थानीय लोगों का अपमान माना जाएगा। इसलिए मेरा सभी से आग्रह है कि आप सभी आने वाले मुख्य अतिथियों का तहे दिल से मान-सम्मान करें। अपने-अपने वक्तव्य में सभी नेताओं ने चार धाम की यात्रा पर जाने वाली बस और यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद किया।
राजस्थान: एक शाम श्री बाण माता जी के नाम कार्यक्रम में भक्ति रस में डूबे दिखे श्रद्धालु
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, भक्तों ने बाबा के दर्शन के साथ शुरू की चारधाम यात्रा
हरियाणा: कालांवाली में अर्धरात्रि जागरण का हुआ आयोजन, जमकर झूमे श्रद्धालु
हरियाणा: कालावाली के प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाएगी नवरात्री