-
☰
हरियाणा: कालावाली दादू रोड पर स्थित श्री प्राचीन दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- Photo by :
संक्षेप
हरियाणा: कालावाली दादू रोड पर स्थित श्री प्राचीन दुर्गा मंदिर के प्रधान श्री नरेश सिंगला (शशि) के देखरेख में यह कार्यक्रम किया गया। मंदिर के सेक्रेटरी विक्की बांसल और कैशियर पवन बागड़ी, मंदिर के मीडिया प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि शाम को भोले बाबा जी का गुनगान पक्के वाले कृष्ण कुमार द्वारा अपनी मधुर आवाज से किया जाएगा। इसलिए उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि आप सभी सही समय पर पहुंचकर भोले नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें और प्रसाद लेकर भोले बाबा जी के चरणों में हाजिरी लगाकर पुण्य के भागी बनें!
विस्तार
हरियाणा: कालावाली दादू रोड पर स्थित श्री प्राचीन दुर्गा मंदिर के प्रधान श्री नरेश सिंगला (शशि) के देखरेख में यह कार्यक्रम किया गया। मंदिर के सेक्रेटरी विक्की बांसल और कैशियर पवन बागड़ी, मंदिर के मीडिया प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि शाम को भोले बाबा जी का गुनगान पक्के वाले कृष्ण कुमार द्वारा अपनी मधुर आवाज से किया जाएगा। इसलिए उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि आप सभी सही समय पर पहुंचकर भोले नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें और प्रसाद लेकर भोले बाबा जी के चरणों में हाजिरी लगाकर पुण्य के भागी बनें! चिंटू बांसल और उनके समस्त सदस्यों द्वारा भोले नाथ जी की मूर्ति को फूलों से सजाया गया। शिवरात्रि का पर्व सभी मंदिरों में श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दिन जिन श्रद्धालुओं ने व्रत रखा होता है, उनके प्रसाद के लिए अलग व्यवस्था की गई है। श्री प्राचीन दुर्गा मंदिर के समस्त सदस्य: प्रधान नरेश सिंगला (शशि), सेक्रेटरी - विक्की बांसल, कैशियर - पवन बागड़ी, मीडिया प्रभारी - राजवीर सिंह, राजू दरियाई, करियाणा स्टोर, रिंकू गर्ग, सोनू गर्ग, मनीष गोयल, चिंटू बांसल, और युवा मंच के नेता चरण दास चणी आदि मौजूद थे।
राजस्थान: एक शाम श्री बाण माता जी के नाम कार्यक्रम में भक्ति रस में डूबे दिखे श्रद्धालु
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, भक्तों ने बाबा के दर्शन के साथ शुरू की चारधाम यात्रा
उत्तराखंड: हरिद्वार में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हुआ चारों धाम की यात्रा का शुभारंभ
हरियाणा: कालांवाली में अर्धरात्रि जागरण का हुआ आयोजन, जमकर झूमे श्रद्धालु
हरियाणा: कालावाली के प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाएगी नवरात्री