Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: दुर्गा मंदिर में नव वर्ष 1 जनवरी पर जागरण व भंडारे का हुआ आयोजन 

- Photo by : ncr samachar

हरियाणा  Published by: Mahipal Singh , Date: 25/12/2024 04:29:01 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Mahipal Singh ,
  • Date:
  • 25/12/2024 04:29:01 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: कालावाली दादू रोड़ पर स्थित प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में इस बार भी नव वर्ष के मौके पर विशेष जागरण और भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी मंदिर में नववर्ष का स्वागत श्रद्धा और उल्लास के साथ किया जाएगा। मंदिर के प्रधान  नरेश सिंगला शशि ने बताया कि इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि नववर्ष की शाम मां भगवती के नाम समर्पित होगी और सभी श्रद्धालुओं में नववर्ष को लेकर खुशी की लहरें फैल रही हैं।

विस्तार

हरियाणा: कालावाली दादू रोड़ पर स्थित प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में इस बार भी नव वर्ष के मौके पर विशेष जागरण और भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी मंदिर में नववर्ष का स्वागत श्रद्धा और उल्लास के साथ किया जाएगा। मंदिर के प्रधान  नरेश सिंगला शशि ने बताया कि इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि नववर्ष की शाम मां भगवती के नाम समर्पित होगी और सभी श्रद्धालुओं में नववर्ष को लेकर खुशी की लहरें फैल रही हैं। मंदिर के सेक्रेटरी विक्की बांसल, कैशियर पवन बागड़ी और मीडिया प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि इस विशेष अवसर पर शाम को बाहर से आए हुए कलाकार अपनी मधुर आवाज में माता भगवती का गुनगान करेंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे सही समय पर मंदिर पहुंचकर माता भगवती जी का आशीर्वाद प्राप्त करें और प्रसाद लेकर माता के चरणों में हाजिरी लगाकर पुण्य के भागी बनें। इस आयोजन में श्री प्राचीन दुर्गा मंदिर के समस्त सदस्य, प्रधान  नरेश सिंगला शशि सेक्रेटरी विक्की बांसल, कैशियर पवन बागड़ी, मीडिया प्रभारी राजवीर सिंह के साथ-साथ रिंकू गर्ग, सोनू गर्ग, मनीष गोयल, चिंटू बांसल और युवा मंच के नेता चरण दास चणी भी मौजूद रहेंगे।