-
☰
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: कटिहार अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत में विकास कार्यों को रफ्तार देते हुए मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8 लाख 33 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
विस्तार
बिहार: कटिहार अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत में विकास कार्यों को रफ्तार देते हुए मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8 लाख 33 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क प्रभु शाह के घर से नवरत्नपुर मदरसा तक बनाई जाएगी। विधायक ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही थी। बारिश के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से गुजरना लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया था। अब सड़क बनने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन आसान हो जाएगा। ग्रामीणों ने विधायक के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर है। वहीं विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ चुनावी राजनीति नहीं, बल्कि जनता को बेहतर सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि अमदाबाद प्रखंड में विकास की रफ्तार और तेज होगी और जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लोगों ने इसे अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण विकासात्मक उपलब्धि करार दिया।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू