-
☰
छत्तीसगढ़: जरही में स्वच्छता को दिखा रहे ठेंगा, स्वच्छता पखवाड़ा में गंदगी का आलम
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: सूरजपुर स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान भी जरही नगर पंचायत में स्वच्छता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। नगर के मुख्य मार्गों से लेकर मोहल्लों तक जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढेर देखने को मिल रहे हैं।
विस्तार
छत्तीसगढ़: सूरजपुर स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान भी जरही नगर पंचायत में स्वच्छता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। नगर के मुख्य मार्गों से लेकर मोहल्लों तक जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढेर देखने को मिल रहे हैं। नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान की खूब बातें की जा रही हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। नगर पंचायत जरही के रहवासियों का कहना है कि यदि नगर पंचायत वास्तव में स्वच्छता के प्रति गंभीर होती तो पखवाड़े के बहाने ही सही, सफाई व्यवस्था में सुधार होता। लेकिन हालात यह हैं कि गली-कूचों से लेकर बाज़ारों तक कचरे का अंबार स्वच्छता के दावों की पोल खोल रहा है।नगरवासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि वे औपचारिकता निभाने के बजाय सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें और नगर जरही को वास्तव में स्वच्छ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएँ।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू