-
☰
छत्तीसगढ़: भटगांव कोलियरी संचालन हेतु पर्यावरण स्वीकृति की मांग, एचएमएस ने सांसद चिंतामणि महाराज को सौंपा ज्ञापन
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: कोयला मज़दूर सभा (एच.एम.एस.) भटगांव क्षेत्र द्वारा माननीय सांसद सरगुजा चिंतामणि महाराज को भटगांव कोलियरी के संचालन एवं उत्पादन हेतु पर्यावरण एवं वन विभाग की स्वीकृति (सी.टी.ओ) प्रदान करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया।
विस्तार
छत्तीसगढ़: कोयला मज़दूर सभा (एच.एम.एस.) भटगांव क्षेत्र द्वारा माननीय सांसद सरगुजा चिंतामणि महाराज को भटगांव कोलियरी के संचालन एवं उत्पादन हेतु पर्यावरण एवं वन विभाग की स्वीकृति (सी.टी.ओ) प्रदान करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया। संगठन ने बताया कि वर्तमान में भटगांव क्षेत्र की अंतरंग एवं नवापारा भूमिगत खदानों का संचालन अक्टूबर 2025 के बाद प्रभावित हो सकता है, क्योंकि अब तक आवश्यक पर्यावरणीय एवं वन स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। सांसद चिंतामणि महाराज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक,एस.ई.सी.एल. बिलासपुर से विस्तृत जानकारी मांगी। साथ ही उन्होंने संगठन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि भटगांव क्षेत्र की खदानों से लगभग 2600 कोयला कर्मियों एवं बड़ी संख्या में ठेका श्रमिकों का जीवनयापन जुड़ा हुआ है। खदानों के संचालन में बाधा आने पर श्रमिकों की आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। एच.एम.एस. संगठन ने सांसद के त्वरित हस्तक्षेप एवं संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया है। इस ज्ञापन सौंपने में एच एम एस क्षेत्रीय अध्यक्ष विष्णु साहू,एच एम एस क्षेत्रीय महामंत्री सतीश तिवारी, केंद्रीय सचिव एच एम एस दीपक मिश्रा,एच एम एस क्षेत्रीय उप महामंत्री मनीष सिंह उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू