-
☰
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: नव दुर्गा पर्व के दौरान हजारों की संख्या मे भक्तगण शाम को माता की महाआरती मे सम्मिलित होंगे।
विस्तार
मध्य प्रदेश: नव दुर्गा पर्व के दौरान हजारों की संख्या मे भक्तगण शाम को माता की महाआरती मे सम्मिलित होंगे। सोमवार को नगर के दुर्गा माता मंदिर मे शुभ मुहूर्त मे दुर्गा माताजी की स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत हों गई है। रविवार माता के नौ रूपों में देवी प्रतिमाएं शाम को मूँदी पहुंची।जँहा बड़ी संख्या मे माता के नगर आगमन को लेकर भक्तों ने उत्साह से अगवानी की वही और नगर के बबलू राठौड़ के माता को रखा गया था। समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा अंटू भाई बताया कि नवदुर्गा उत्सव को लेकर बड़ी तैयारी की गई है। सोमवार को बबलू राठौड़ के निवास तालाब मोहल्ले से देवी प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो नवलख्खा चौक,राम मंदिर,सुभाष चौक होते हुए नगर के माता मंदिर पहुंची जँहा शुभ मुहूर्त मे माताजी की स्थापना की गई। प्रतिदिन सुबह शाम महाआरती का आयोजन किया जायेगा जिसमे मुंदी नगर सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या मे श्रद्धालु आरती मे सम्मिलित होते है। वही प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया जायेगा।पर्व के दौरान मुंदी नगर के पश्चिम में स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर एवं रेणुका माता मंदिर पर भी प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नवदुर्गा उत्सव के दौरान घट स्थापना की गई है।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू