Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: गंगोह में पुलिस मुठभेड़, गोकशी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक घायल, हथियार व उपकरण बरामद

 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Rakesh Kumar Sharma , Date: 22/09/2025 11:41:27 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Rakesh Kumar Sharma ,
  • Date:
  • 22/09/2025 11:41:27 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर जनपद थाना गंगोह पुलिस की ग्राम बुड्ढाखेड़ा के पास गोकशों के साथ पुलिस मुठभेड़ में 01 नामजद वांछित अभियुक्त व 01 घायल/गोकश सहित कुल 02 गोकश गिरफ्तार।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर जनपद थाना गंगोह पुलिस की ग्राम बुड्ढाखेड़ा के पास गोकशों के साथ पुलिस मुठभेड़ में 01 नामजद वांछित अभियुक्त व 01 घायल/गोकश सहित कुल 02 गोकश गिरफ्तार। थाना गंगोह पुलिस द्वारा बाद पुलिस मुठभेड़ गोकशी के मुकदमे में 01 नामजद वांछित व 01 घायल सहित कुल 02 बदमाश /गोकश  गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर व 02 खोखा/ 02 जिंदा कारतूस .315 बोर,01 अवैध चाकू,गोकशी करने के उपकरण व 01 बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, चोरी,लूट,डकैती,नकबजनी,छिनैती,गोकशी आदि होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व इन घटनाओं में लिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार  सघन गस्त/चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 21/22.09.2025 की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक गंगोह द्वारा मय फोर्स कस्बा गंगोह पशु पैठ चौराहा से ग्राम बुड्ढाखेड़ा की तरफ जाने वाली रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति ग्राम बुड्ढाख।


Featured News