-
☰
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: अटल परिसर, नया बस स्टैंड सूरजपुर में ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के तहत आज सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
विस्तार
छत्तीसगढ़: अटल परिसर, नया बस स्टैंड सूरजपुर में ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के तहत आज सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, श्री मुकेश गर्ग, श्री शशिकांत गर्ग, श्री प्रवीण घोस, नगर पालिका सीएमओ श्री प्रभाकर शुक्ला व स्थानीय प्रशासन, नगर निगम के कर्मचारी और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ’’स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान में शामिल लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे न केवल अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखेंगे, बल्कि दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों को साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद मिलेगी।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू