-
☰
उत्तर प्रदेश: घुड़सवारी में भारत का नाम विश्व में रोशन करने वाले अनुभव सचान का कानपुर नगर घाटमपुर में भव्य स्वागत
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: कानपुर नगर घाटमपुर 20 सितंबर घाटमपुर क्षेत्र के एक छोटे से गांव मुरलीपुरभीतरगांव से निकलकर बुलंदी हासिल कर आज खेल के क्षेत्र में इतिहास रच कर पूरी दुनिया में परिवार प्रदेश देश का नाम रोशन किया
विस्तार
उत्तर प्रदेश: कानपुर नगर घाटमपुर 20 सितंबर घाटमपुर क्षेत्र के एक छोटे से गांव मुरलीपुरभीतरगांव से निकलकर बुलंदी हासिल कर आज खेल के क्षेत्र में इतिहास रच कर पूरी दुनिया में परिवार प्रदेश देश का नाम रोशन किया। यूके में यूनिवर्सिटी पोलो किताब जीतने के बाद पहली बार अनुभव अपने गांव वापस आए अनुभव के पिता माननीय श्री राकेश सचान, जो कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। अनुभव की माता श्रीमती सीमा सचान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर नगर छोटा भाई अभिनव सचान बहन राशि सचान जिनके अच्छे संस्कारों की वजह से अनुभव ने आज सभी का सर ऊंचा कर दिया आज 20 सितंबर घाटमपुर में बाल उद्यान गेस्ट हाउस में भव्य स्वागत हुआ, जिसमें क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे ग्राम प्रधान विमल सचान निवासी गोपालपुर आर डी कुरील पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव पूर्व सभासद चंद्रभान सचान संजय सचान शुभम सचान अंबर चौधरी तनु सचान जगमोहन यादव अनूप सचान सौरभ सचान विभा सचान छूना सचान प्रदीप गुप्ता सभी सम्मानित लोग स्वागत में उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़: मंगल भवन भटगांव में आनलाईन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मध्य प्रदेश: मुंदी में धूमधाम से शुरू हुआ नवदुर्गा उत्सव, महाआरती में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
छत्तीसगढ़: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान
बिहार: विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 8.33 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
हरियाणा: मोबाइल स्नेचिंग के मामले में वांछित आरोपी करण उर्फ किडू पंजाब से काबू