Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: घुड़सवारी  में भारत का नाम विश्व में रोशन करने वाले अनुभव सचान का कानपुर नगर घाटमपुर में भव्य स्वागत

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Rohan Singh , Date: 22/09/2025 11:16:15 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Rohan Singh ,
  • Date:
  • 22/09/2025 11:16:15 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कानपुर नगर घाटमपुर 20 सितंबर घाटमपुर क्षेत्र के एक छोटे से गांव मुरलीपुरभीतरगांव से निकलकर बुलंदी हासिल कर आज खेल के क्षेत्र में इतिहास रच कर पूरी दुनिया में परिवार प्रदेश देश का नाम रोशन किया

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कानपुर नगर घाटमपुर 20 सितंबर घाटमपुर क्षेत्र के एक छोटे से गांव मुरलीपुरभीतरगांव से निकलकर बुलंदी हासिल कर आज खेल के क्षेत्र में इतिहास रच कर पूरी दुनिया में परिवार प्रदेश देश का नाम रोशन किया। यूके में यूनिवर्सिटी पोलो किताब जीतने के बाद पहली बार अनुभव अपने गांव वापस आए अनुभव के पिता माननीय श्री राकेश सचान, जो कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। अनुभव की माता श्रीमती सीमा सचान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर नगर छोटा भाई अभिनव सचान बहन राशि सचान जिनके अच्छे संस्कारों की वजह से अनुभव ने आज सभी का सर ऊंचा कर दिया आज 20 सितंबर घाटमपुर में बाल उद्यान गेस्ट हाउस में भव्य स्वागत हुआ, जिसमें क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे ग्राम प्रधान विमल सचान निवासी गोपालपुर आर डी कुरील पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव पूर्व सभासद चंद्रभान सचान संजय सचान शुभम सचान अंबर चौधरी तनु सचान जगमोहन यादव अनूप सचान सौरभ सचान विभा सचान छूना सचान प्रदीप गुप्ता सभी सम्मानित लोग स्वागत में उपस्थित रहे। 


Featured News