Contact for Advertisement 9919916171


छत्तीसगढ़: नशे के प्रति जागरूक करने भटगांव पुलिस ने कराई फुटबॉल प्रतियोगिता 

- Photo by :

छत्तीसगढ़,प्रभाष मिश्र  Published by: , Date: 11/08/2025 01:40:22 pm Share:
  • छत्तीसगढ़,प्रभाष मिश्र
  • Published by: ,
  • Date:
  • 11/08/2025 01:40:22 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: सूरजपुर जिले के उमनि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार युवा वर्ग नशे के गिरफ्त में फंसते जा रहा है इसी तारतम्य में क्षेत्र में खेलों का आयोजन करने हेतु निर्देशित करने भटगांव थाना अंतर्गत ग्राम बुंदिया में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भटगांव थाना के द्वारा किया गया। जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया  जिसमें डुमरिया और बुंदिया के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें बुंदिया की टीम विजेता रही। जिसे नगद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 

विस्तार

छत्तीसगढ़: सूरजपुर जिले के उमनि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार युवा वर्ग नशे के गिरफ्त में फंसते जा रहा है इसी तारतम्य में क्षेत्र में खेलों का आयोजन करने हेतु निर्देशित करने भटगांव थाना अंतर्गत ग्राम बुंदिया में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भटगांव थाना के द्वारा किया गया। जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया  जिसमें डुमरिया और बुंदिया के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें बुंदिया की टीम विजेता रही। जिसे नगद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 

उन्हें कहा गया कि खेल को हमेशा खेल की भावना में खेले तथा नशे से अपने समाज को तथा लोगों को दूरी बनाए रखने हेतु कार्य करते रहें, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य शासन के वन विकास निगम बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा और विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला बाल विकास समाज कल्याण मंत्री प्रतिनिधि समाज सेवी श्री ठाकुर रजवाड़े, रमेश गुप्ता, भटगांव मंडल अध्यक्ष के. शानिध्य में हुआ, भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदोस के द्वारा यह  कहा गया कि नशे के दुष्प्रभाव से बचने के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के आदेश से यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है। जिसे युवा वर्ग के बच्चे नशे के गिरफ्त में न आए, और खेल कूद और पढ़ाई में ध्यान दे। इस खेल प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत बुंदिया के निवाशी व खेल प्रेमी व भटगांव थाना के स्टाफ शामिल हुए।