-
☰
उत्तर प्रदेश: डॉ हरिराम यादव बने अंडर 23 भारतीय कुश्ती टीम के कोच
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: वियतनाम में 19 से 26 जून 2025 तक आयोजित होने वाली अंडर 23 एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में कुश्ती खेल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत डॉ हरिराम यादव को भारतीय कुश्ती टीम का कोच नियुक्त किया गया है डॉ हरिराम यादव मूल रूप से ग्राम सभा चडई रानी की सराय आजमगढ़ के निवासी हैं तथा पूर्व आजमगढ़ केशरी स्व गुरु खरपत्तू पहलवान जी के शिष्य हैं।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: वियतनाम में 19 से 26 जून 2025 तक आयोजित होने वाली अंडर 23 एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में कुश्ती खेल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत डॉ हरिराम यादव को भारतीय कुश्ती टीम का कोच नियुक्त किया गया है डॉ हरिराम यादव मूल रूप से ग्राम सभा चडई रानी की सराय आजमगढ़ के निवासी हैं तथा पूर्व आजमगढ़ केशरी स्व गुरु खरपत्तू पहलवान जी के शिष्य हैं। राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने बताया कि, इससे पहले भी डा हरिराम यादव कई बार भारतीय कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । इस उपलब्धि डॉ हरिराम यादव को जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव रामदयाल यादव राम अवध श्यामलाल बलवंत शम्भू नाथ यादव बीरेंद्र यादव अरविंद कमलेश श्रीराम तथा जनपद के नवयुवकों एवं समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
राजस्थान: जमवारामगढ़ में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट
छत्तीसगढ़: नशे के प्रति जागरूक करने भटगांव पुलिस ने कराई फुटबॉल प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश: 15 वर्षीय किशोर ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
उत्तर प्रदेश: विश्व एथलेटिक्स दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता हुई सम्पन्न