Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: पुलिस अधीक्षक डबवाली ने करवाई युवा खिलाड़ियों की रेस की प्रतिस्पर्धा 

- Photo by :

हरियाणा  Published by: Bansi Lal , Date: 04/03/2025 10:59:03 am Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Bansi Lal ,
  • Date:
  • 04/03/2025 10:59:03 am
Share:

संक्षेप

हरियाणा: पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशानिर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना औढां द्वारा गांव जलालआना में मौजूद युवा खिलाड़ियों की रेस की प्रतिस्पर्धा करवाकर नशे के दुष्परिणामों के बारे में अहम जानकारी दी गई।  

विस्तार

हरियाणा: पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशानिर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना औढां द्वारा गांव जलालआना में मौजूद युवा खिलाड़ियों की रेस की प्रतिस्पर्धा करवाकर नशे के दुष्परिणामों के बारे में अहम जानकारी दी गई।  

SPO गुरजंट सिंह ने मौजूद खिलाड़ियों से कहा कि नशा कोई भी हो, वह परिवार को बर्बाद कर देता है। समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे हैं। शराब, चरस, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, खैनी पहले का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा नशा शौक के कारण करता है और बाद में धीरे-धीरे वह अन्य नशे जैसे हेरोइन, अफीम, पोस्त आदि जानलेवा नशे लेना शुरू कर देता है। बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके हैं। नौजवान बच्चे शौक-शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। 

बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं, जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं, जिसके कारण उनकी हंसती-खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए, जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सकें। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया व नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और खेल रहे युवाओं व आमजन को नशे के खिलाफ कमेटी बनाने के लिए भी प्रेरित किया। अपील करते हुए कहा कि युवा देश की शान है। 

युवाओं को नशे से दूर रहकर समाजहित व देशहित में कार्य करने चाहिए। वहीं युवाओं को खेलों में रुचि लेकर गांव स्तर पर स्टेडियम या खेल मैदान कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल जैसी खेलें खेलनी चाहिए। और नशा जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। नशा मुक्त समाज हम सब के मिलकर चलने से ही बनेगा। उन्होंने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी, नशा बेचने संबंध में कार्य करता है, तो पुलिस को सूचना भी दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।