-
☰
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित चल रही महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एवं चिन्हित किए गए ।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एवं चिन्हित किए गए अपराधियों, वांछित एवं वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के परिप्रेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के नेतृत्व में थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या के अभियोग में वांछित चल रही महिला अभियुक्ता शबरुनिशा पत्नी नसीम निवासी ग्राम साजनपुर थाना पाली जनपद हरदोई हाल निवासी ग्राम रौसर थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर को हरदोई चौराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण: 1. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार 2. 30 नि. सचिन भारती थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर 3. का. 307 सहदेव सिंह थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर 4. म.आ. 1655 कविता यादव थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर।
राजस्थान: जमवारामगढ़ में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट
छत्तीसगढ़: नशे के प्रति जागरूक करने भटगांव पुलिस ने कराई फुटबॉल प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश: डॉ हरिराम यादव बने अंडर 23 भारतीय कुश्ती टीम के कोच
उत्तर प्रदेश: 15 वर्षीय किशोर ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
उत्तर प्रदेश: विश्व एथलेटिक्स दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता हुई सम्पन्न