-
☰
उत्तर प्रदेश: भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद के प्रांगण में इन्ट्राम्यूरल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: निजामाबाद में दिनांक 20 अप्रैल 2025, दिन रविवार को भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद के प्रांगण में भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद व भगत सिंह खेल अकादमी मोहम्मदपुर की बालक-बालिकाओं के बीच कुश्ती, कबड्डी, दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: निजामाबाद में दिनांक 20 अप्रैल 2025, दिन रविवार को भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद के प्रांगण में भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद व भगत सिंह खेल अकादमी मोहम्मदपुर की बालक-बालिकाओं के बीच कुश्ती, कबड्डी, दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की दबि हुई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है तथा सभी बच्चों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है। प्रबंधक अभिनव पब्लिक स्कूल अमौडा, अरविंद यादव और अमरजीत ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में गांव-गांव में कैम्प लगाकर अभिभावकों से संपर्क कर बालक और बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल व योग व्यायाम से जोड़ने का काम किया जाएगा। राष्ट्रीय कबड्डी कोच उमेश यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को लगातार प्रैक्टिस में लगे रहना चाहिए। खिलाड़ियों के उत्साह व लगन की सराहना करते हुए राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावक व खिलाड़ी इसी तरह जागरूक रहें तो आने वाले समय में जनपद के हर ब्लॉक में एक-एक भगत सिंह खेल अकादमी चलाकर आजमगढ़ में भी दिल्ली, हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर देश का गौरव बढ़ाने में अपना योगदान दिया जाएगा तथा खिलाड़ियों के भविष्य को उज्जवल करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हंसराज यादव, सुरेंद्र यादव, चंद्र देव यादव, संतोष आर्यन, मिथिलेश, रामप्रवेश तथा एकेडमी के समस्त खिलाड़ी एवं सम्मानित क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात अमरजीत यादव ने समस्त लोगों का आभार जताया।
Delhi Suicide News: 16 वर्षीय छात्र की आत्महत्या, सुसाइड नोट में स्कूल में प्रताड़ना का आरोप
राजस्थान: जमवारामगढ़ में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट
छत्तीसगढ़: नशे के प्रति जागरूक करने भटगांव पुलिस ने कराई फुटबॉल प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश: डॉ हरिराम यादव बने अंडर 23 भारतीय कुश्ती टीम के कोच
उत्तर प्रदेश: 15 वर्षीय किशोर ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
उत्तर प्रदेश: विश्व एथलेटिक्स दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता हुई सम्पन्न