Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: डांग में रानी लक्ष्मी बाई ट्रेनिंग के तहत छात्राओं को दी गई सेल्फ डिफेंस की शिक्षा 

- Photo by :

गुजरात  Published by: Gamit Shaileshbhai Chandubhai , Date: 25/02/2025 12:40:55 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Gamit Shaileshbhai Chandubhai ,
  • Date:
  • 25/02/2025 12:40:55 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: डांग ज़िले में समग्र शिक्षा गुजरात, गांधी नगर और SSA डांग के द्वारा रानी लक्ष्मी बाई ट्रेनिंग के तहत 6/8 और 8/12 की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस Karate क्लास ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ट्रेनिंग SSA गुजरात के निगरानी में होती है और हर साल तीन महीने ट्रेनिंग दी जाती है। मौजूदा साल में 2024-25 की ट्रेनिंग अभी जारी है और दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। 

विस्तार

गुजरात: डांग ज़िले में समग्र शिक्षा गुजरात, गांधी नगर और SSA डांग के द्वारा रानी लक्ष्मी बाई ट्रेनिंग के तहत 6/8 और 8/12 की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस Karate क्लास ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ट्रेनिंग SSA गुजरात के निगरानी में होती है और हर साल तीन महीने ट्रेनिंग दी जाती है। मौजूदा साल में 2024-25 की ट्रेनिंग अभी जारी है और दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। 

इस ट्रेनिंग को पूरा करने के लिए चार एजेंसियों को रखा गया है, जिसमें उद्योमी चेरीटेबल ट्रस्ट को 40 स्कूल की छात्राओं को ट्रेनिंग देने के लिए नियुक्त किया गया है। उद्योमी चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रमुख एडवोकेट सुनीलभाई गामीत हैं, जिन्होंने हाल ही में केरल में JKMO के तहत हुई सिहान शासाकी तसिया तसु इंटरनेशनल karate प्रतियोगिता में कुमिटे कप में गोल्ड मेडल जीता है। उनका कहना है कि रानी लक्ष्मी बाई ट्रेनिंग के अंतर्गत चलाई जा रही यह ट्रेनिंग के तहत अभी तक उनकी संस्था 10,000 से ज्यादा छात्राओं को karate सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुकी है और आगे भी देती रहेगी और खेल महाकुंभ के जरिए भारत को KARATE में गोल्ड मेडल डांग ज़िले की ओर से दिलाएगी। 

इस संस्था में 20 से ज्यादा कुशल ट्रेनर (कोच) हैं जो सभी KARATE ब्लैक बेल्ट हैं, जिनका स्टाइल शोटोकन है, जो जापान KARATE की शैली है। उद्योमी चेरिटेबल ट्रस्ट के चीफ इंस्ट्रक्टर शैलेष गामीत हैं, जो ब्लैक बेल्ट सोडान हैं। उन्होंने बताया कि "डांग ज़िले में छात्राओं को ट्रेनिंग देना उनके लिए सौभाग्य की बात है" और बच्चियां इस ट्रेनिंग से स्व-रक्षा को लेकर काफी कुछ सीखती हैं।