-
☰
गुजरात: डांग ज़िले में ओपन कराटे टूर्नामेंट 2025 का हुआ आयोजन
- Photo by :
संक्षेप
गुजरात: गुजरात के डांग ज़िले में ओपन कराटे टूर्नामेंट 2025 का आयोजन हुआ। दिनांक 20/03/2024 को डांग ज़िले के वघाई तहसील में यह टूर्नामेंट हुआ। यह टूर्नामेंट रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा ट्रेनिंग डांग के तहत हुई।
विस्तार
गुजरात: गुजरात के डांग ज़िले में ओपन कराटे टूर्नामेंट 2025 का आयोजन हुआ। दिनांक 20/03/2024 को डांग ज़िले के वघाई तहसील में यह टूर्नामेंट हुआ। यह टूर्नामेंट रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा ट्रेनिंग डांग के तहत हुई। डांग ज़िले में यह ट्रेनिंग को पूर्ण करवाने के लिए चार एजेंसियों को काम मिला है, जिसमें 1. उद्योमी चैरिटेबल ट्रस्ट नाना काकड़कुवा 2. स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन डांग 3. कराटे एसोसिएशन ऑफ डांग 4. सेल्फ डिफेंस एकेडमी चैरिटेबल ट्रस्ट जामलापाड़ा। विविध ट्रस्ट के कोच, रेफरी और सेंसाई की हाजरी रही और डांग की स्कूलों से आए टीचर और स्पोर्ट अथॉरिटी गुजरात डांग और डांग से महान हस्तियों की हाजरी रही। ट्रेनिंग के मॉनिटरिंग कमिटी से रंजनबेन की हाजरी रही और वे इस टूर्नामेंट से काफी प्रभावित दिखीं। कराटे एसोसिएशन डांग के प्रेसिडेंट विजयभाई और उनकी टीम ने टूर्नामेंट की पूरी जिम्मेदारी निभाई। विभिन्न स्कूलों से आई छात्राओं ने कराटे काटा और कुमिटे प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल जीते। बदीना गावठा स्कूल को 1st ट्रॉफी एैनायत की गई और जावड़ा स्कूल को 2nd ट्रॉफी दी गई। विविध क्षेत्र से आए खिलाड़ियों को भजन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई। आने वाले दिनों में गुजरात का डांग जिला कराटे क्षेत्र में भी देश को गोल्ड मेडल दिला सकता है, इसमें कोई संदेह नहीं किया जा सकता।
राजस्थान: जमवारामगढ़ में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट
छत्तीसगढ़: नशे के प्रति जागरूक करने भटगांव पुलिस ने कराई फुटबॉल प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश: डॉ हरिराम यादव बने अंडर 23 भारतीय कुश्ती टीम के कोच
उत्तर प्रदेश: 15 वर्षीय किशोर ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
उत्तर प्रदेश: विश्व एथलेटिक्स दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता हुई सम्पन्न