-
☰
राजस्थान: जमवारामगढ़ में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: जमवारामगढ़ के जचंदपुरा पंचायत में MGGS NAYKO KI DHANI में आयोजित जमवारामगढ़ ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट अंडर 14 (विद्यालय टूर्नामेंट) में दंताला गुजरान,नारदपुरा से विजय व दंताला मीणा ने भोजपुरा टीम को मात दी।
विस्तार
राजस्थान: जमवारामगढ़ के जचंदपुरा पंचायत में MGGS NAYKO KI DHANI में आयोजित जमवारामगढ़ ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट अंडर 14 (विद्यालय टूर्नामेंट) में दंताला गुजरान,नारदपुरा से विजय व दंताला मीणा ने भोजपुरा टीम को मात दी। ग्राम पंचायत दंताला मीणा की दोनों कबड्डी टीमों ने शुरुआती मुकाबले जीते। बैडमिंटन में नजदीक मुकाबले में दंताला मीणा को हार का सामना करना पड़ा।
जिम्नास्टिक में दंताला मीणा 483.के साथ प्रथम स्थान पर व दंताला गुजरान 416 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही।
छत्तीसगढ़: नशे के प्रति जागरूक करने भटगांव पुलिस ने कराई फुटबॉल प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश: डॉ हरिराम यादव बने अंडर 23 भारतीय कुश्ती टीम के कोच
उत्तर प्रदेश: 15 वर्षीय किशोर ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
उत्तर प्रदेश: विश्व एथलेटिक्स दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता हुई सम्पन्न