Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: सूरत में राखियों की मांग ने दिलाई 'ऑपरेशन सिंदूर' की याद

- Photo by :

गुजरात  Published by: Rajput Ranjeet , Date: 29/07/2025 03:55:05 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Rajput Ranjeet ,
  • Date:
  • 29/07/2025 03:55:05 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: सूरत में राखियों की मांग ने दिलाई 'ऑपरेशन सिंदूर' की याद, चांदी की राखियों की कीमत 2500 रुपये और सोने की राखियों की कीमत 60 से 80 हजार रुपयेसूरत में सोने-चांदी की ब्रह्मोस मिसाइल और तिरंगे धागे वाली राखियों की मांग; 'ऑपरेशन सिंदूर' की याद दिलाती चांदी की राखी 2500 और सोने की राखी 60 से 80 हजार रुपए की

विस्तार

गुजरात: सूरत में राखियों की मांग ने दिलाई 'ऑपरेशन सिंदूर' की याद, चांदी की राखियों की कीमत 2500 रुपये और सोने की राखियों की कीमत 60 से 80 हजार रुपयेसूरत में सोने-चांदी की ब्रह्मोस मिसाइल और तिरंगे धागे वाली राखियों की मांग; 'ऑपरेशन सिंदूर' की याद दिलाती चांदी की राखी 2500 और सोने की राखी 60 से 80 हजार रुपए की

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सूरत के बाजार में अनोखी और देशभक्ति से ओतप्रोत राखियां धूम मचा रही हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत के शौर्य और पाकिस्तान के खिलाफ शक्तिशाली ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम को याद करती खास राखियां लोगों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। 

भारतीय सेना और ब्रह्मोस मिसाइल के शौर्य की गाथा जहां दुनिया भर में गूंज रही है, वहीं अब सूरत के ज्वैलर्स इस ऐतिहासिक पल को राखियों में उकेर रहे हैं। इन खास राखियों की एक और खासियत यह है कि इन्हें तिरंगे के रंगों वाले धागे से सजाया गया है। यह तिरंगा धागा भारतीय होने के गौरव और देशभक्ति का संदेश देता है।