Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: ललितपुर में सामने आया राशन वितरण में बड़ा घोटाला 

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Pravin Kumar Jain , Date: 11/08/2025 01:33:29 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Pravin Kumar Jain ,
  • Date:
  • 11/08/2025 01:33:29 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जिला ललितपुर के तहसील मडावरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बम्हौरी कलां  में कोटेदार शिव शंकर स्वयं सहायता समूह के नाम से भारती देवी पत्नी देशराज द्वारा जिस तरह से राशन वितरण में तौल काँटा मशीन पर तलसा रखकर 2 किलो 400 ग्राम की घटतौली प्रत्येक कार्ड धारक दबंगई के बल पर की जा रही है। जब कार्ड धारक सतेंद्र लोधी का पिछले माह भी फिंगर लगाकर राशन नही दिया गया था।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जिला ललितपुर के तहसील मडावरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बम्हौरी कलां  में कोटेदार शिव शंकर स्वयं सहायता समूह के नाम से भारती देवी पत्नी देशराज द्वारा जिस तरह से राशन वितरण में तौल काँटा मशीन पर तलसा रखकर 2 किलो 400 ग्राम की घटतौली प्रत्येक कार्ड धारक दबंगई के बल पर की जा रही है। जब कार्ड धारक सतेंद्र लोधी का पिछले माह भी फिंगर लगाकर राशन नही दिया गया था। जब कोटेदार से पिछले माह के राशन की मांग की और घटतौली कर राशन कम ना लेने की बात कहीं तो 1-पन्नी पिता मौन अमरसिंह, प्रकाश पिता पन्नी अजय, कृष्णपाल, शिब्बू समस्त पिता अमर सिंह दबंगो द्वारा कार्ड धारक की पिटाई कर दी गई जिससे सतेन्द्र को चोट लग गयीं। जिसके बाद मडावरा थाना में शिकायत की गई लेकिन लेकिन हमारी कोई सुनबाई नहीं हुई न ही दबंग कोटेदार की जाँच कराई गयी पूरे गाँव को तसले से 3 किलो राशन की कटौती की जा रही है। 

विरोध करने पर मारपीट की धमकी  देते है जब प्रार्थी ने जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया तब मडावरा उपजिलाधिकारी महोदय ने मौके पर हमारे बयान लिए तो कोटेदार से तसला के बारे में जानकारी की तो उक्त दबंग कोटेदार ने उपजिलाधिकारी महोदय के सामने 3 तरह के तसले दिखाये जिससे उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जो तसला वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है। 

वह कहाँ है तो कोटेदार द्वारा वह तसला कोटे की गोदाम से उठाकर उपजिलाधिकारी महोदय के समक्ष रख दिया जिसमें एस.डी.एम साहब द्वारा तसले का वजन कराया गया तो उस तसले का वजन 1किलो 200 ग्राम निकला जिस पर कोटेदार द्वारा बताया गया कि कार्ड धारक को 2 बार तौल करने पर 2किलो 400 ग्राम राशन की घटतौली की जा रही है और हमारे बयान लिए ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि दुकान को निरस्त कर अन्य कोटेदार से वितरण कराया जाए लेकिन अभी तक उक्त कोटेदार कार्यवाही नहीं हुई है।