Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: जमीन की पैमाइश के लिए डीएम ने सीआरओ की अध्यक्षता में बनाई टीम रात में ही मोबाइल टावर पर चढ़ गया था चंद्रशेखर यादव

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Ashwani Kumar Tripathi , Date: 27/06/2025 04:14:44 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ashwani Kumar Tripathi ,
  • Date:
  • 27/06/2025 04:14:44 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: पीड़ित चंद्रशेखर यादव के मोबाइल टावर पर चढ़ने का मामला। अनुनय विनय के बाद टावर से उतरा था चंद्रशेखर यादव। डीएम ने कराया मेडिकल चेकअप। जमीन की पैमाइश के लिए सीआरओ के अध्यक्षता में बनी टीम।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: पीड़ित चंद्रशेखर यादव के मोबाइल टावर पर चढ़ने का मामला। अनुनय विनय के बाद टावर से उतरा था चंद्रशेखर यादव। डीएम ने कराया मेडिकल चेकअप। जमीन की पैमाइश के लिए सीआरओ के अध्यक्षता में बनी टीम। सीआरओ की टीम में एसडीएम सदर कानूनगो व लेखपाल शामिल। सोहावल तहसील का कोई भी कर्मचारी टीम में नहीं शामिल। थोड़ी देर में पैमाइश के लिए मौके पर टीम होगी रवाना।अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगे आरोपों की होती है पुष्टि होगी कार्रवाई। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने सीआरओ की अध्यक्षता में टीम बनाकर जमीन के पैमाइश के लिए दिया आदेश। एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह व अन्य कर्मचारियों पर चंद्रशेखर यादव ने लगाया था आरोप। डीएम ने कहा आरोप होगा साबित तो होगी कार्रवाई। सोहावल तहसील के बरई कला गांव का रहने वाला है पीड़ित चंद्रशेखर यादव।