Contact for Advertisement 9919916171


हरियाणा: चौकी देसूजोधा पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में तीन को काबू कर भेजा जेल।

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Mahipal Singh , Date: 27/06/2025 04:46:07 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Mahipal Singh ,
  • Date:
  • 27/06/2025 04:46:07 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों  के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में चौकी देसूजोधा पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों परमानन्द पुत्र रामदत्त शर्मा निवासी मांगेआना, मनिंदर पाल सिंह उर्फ मनिन्दर सिंह पुत्र बलजिन्द्र सिंह व मानवीर उर्फ मोनी पुत्र बलवीर सिंह उर्फ बीरा निवासी देसूजोधा को काबू कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है ।

विस्तार

हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों  के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में चौकी देसूजोधा पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों परमानन्द पुत्र रामदत्त शर्मा निवासी मांगेआना, मनिंदर पाल सिंह उर्फ मनिन्दर सिंह पुत्र बलजिन्द्र सिंह व मानवीर उर्फ मोनी पुत्र बलवीर सिंह उर्फ बीरा निवासी देसूजोधा को काबू कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है ।

इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी देसूजोधा स.उप नि.जगपाल ने बताया कि दिनांक 24.06.2025 को तरसेम सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी देसू जोधा के ब्यान पर कि दिनांक 23.06.2025 को उसके पुत्र की आरोपियों द्वारा अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ देने के कारण मौत हो जाने पर थाना शहर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी जो जांच के दौरान स.उप. नि. सतपाल द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,जो आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया।